अन्यछत्तीसगढ़

धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन…!

Advertisement

धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन…!

सुकमा जिले में 02वी वाहिनी केन्द्रिय रिर्जव पुलिस बल की एफ कम्पनी जाकि वर्तमान में
रामाराम सुकमा में तैनात है, जोकि श्री अरविन्द कुमार राय पुलिस उप महानिरिक्षक (परिचालन) रेज गुरुमा
के दिशा निर्देशानुसार एवं रतिकान्त बेहेरा कमाण्डेट द्वितीय वाहिनी केन्द्रिय रिर्जब पुलिस बल
अगुवायी में एफ कम्पनी द्वारा वर्ष 2022-2023 को समवाय परिसर में नक्सल प्रभावित एवं पिछडे अन्दरूनी
क्षेत्र / गांवो जो कि इस समवाय के जबावदरी क्षेत्र में स्थापित हैं तथा ग्राम बसियों का आमन्त्रित कर
सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे रामाराम गांव के साथ-साथ आस पास के गायां
से भी जैसे बरगुडा, पातासुकमा गोलाबैकुर तथा कुडकल से लगभग 480 बुजुर्ग महिला, पुरुष नोजवान,
छोटे बच्चे एवं रामाराम गांव के मिडिल स्कूल और छात्रावास के लगभग 100 छात्र छात्राएं उपस्थित
रह सर्वप्रथम रामाराम गांव के छात्रावास एवं मिडिल स्कूल के छात्र- छात्राओं नं, कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि श्री रतिकान्त बेहेरा कमाण्डेंट द्वितीय वाहिनी केन्द्रिय रिर्जव पुलिस बल के स्वागत में स्वागत गीत
तथा क्षेत्रिय नृत्य करके एफ/2 वी वाहिनी का सभी कार्मिकों को सम्मानित किया और मुख्य अतिथि न
नौजवानों को खेल कुद में प्रेरित करने केलिए खेल कुद सामग्री जैसे क्रिकेट बैट बाल स्टॉम्प बाली बाल
और नेट,

फुटबाल का वितरण करते हुए ग्रामों के सरपंचो तथा स्कुल के सिक्षकों को स्वच्छ पेय जल हेतु
वाटर फिल्टर प्रदान किया तथा बुजुर्ग महिला एवं पुरूषों को साढी तथा वर्षात के रितु में भीगने से बचाव
हेतु छत्री का बितरण करते हुए उनकी फसलों को और बेहतर बनाने केलिए खाद एवं बीज का भी वितरण
किया साथ ही छात्रावास एवं मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं को पर्याप्त मात्रा में शिक्षा सामग्री (जस स्कुल
बंग.नोट बुक डाइंग बुक, जमदी बॉक्स, पन, पेनसिल तथा अन्य शिक्षा सम्बन्धि वस्तुवा ) का वितरण किया। साथ
ही मेडिकल कंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें डॉ० कुना श्रीकर चिकित्सा अधिकारी द्वितीय वाहिनी
केन्द्रिय रिर्जव पुलिस बल द्वारा ग्रामिणों को मलेरिया, सर्दी, खॉशी बुखार, बीपी, आयरन की गोली
निःशुल्क विरतण किया।

मुख्य अतिथ श्री रतिकान्त बेहरा कमाण्डेट द्वितीय वाहिनी कन्द्रिय रिर्जव पुलिस
बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम में उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं बच्चों का हार्दिक अभिन्नदन व स्वागत करते
हुए कहा कि हम आपकी सुरक्षा एवं सहयोग में हमेशा तत्पर है यदि भविष्य में आपको या आपके परिवार
की किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप बिना डरे हमारे किसी भी कंप में आप आ सकते है हम
हर संभव मदद करने को तैयार है और नौजवानों से यह अपिल किया कि जो नौजवान बारहवी पास है उन्हें
हम सुरक्षाबलों में भर्ती होने का प्रशिक्षण देगें तथा उनकी शारिरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा की तैयारी
करायग ताकि इस क्षेत्र में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। साथ ही एफ कम्पनी के कम्पनी
कमाण्डर श्री पीरदान सहायक कमाण्डेट द्वारा भी ग्रामीणों से आग्रह किया कि हम हमेशा आपके बीच में
रहते हुए आपक हर दुख सुख में शामिल है साथ ही बच्चों को साफ-सफाई तथा शिक्षा के बारे में
जागरूक किया।

यदि कोई बच्चा अपनी आर्थिक समस्याओं के चलते अपनी शिक्षा निरन्तर नहीं कर पा रहा
है तो उस स्थिती में भी हम हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है।
इस आयोजन के अन्त में उपस्थित सभी ग्रामिणों और छात्रावास एवं मिडिल स्कूल के छात्र-
छात्राओं को दोपहर का स्वादिष्ट भोजन कराया जिसकी सभी ग्रामिणों, बच्चों एवं ग्राम पंचायत रामाराम की
सरपंच श्रीमति आम्द सडकम और भुतपूर्व सरपंच श्रीमति अराधना मडकम ने भी इस कार्यक्रम की सराहना
की। इस आयोजन में मुख्य अतिथी के अलावा श्री अनागी सरण (द्वतीय कमान अधिकारी ) श्री भास्कर
भटनाचार्या (उप कमाण्डेन्ट) डॉ० कुना श्रीकर चिकित्सा अधिकारी श्री पीरदान (सहायक कमाण्डेन्ट).
निरिक्षक सुरेश पाल सिंह तथा ग्रामपंचायत रामाराम की सरपंच श्रीमति आम्द मडकम और भुतपूर्व सरपंच
श्रीमति अराधना मडकम श्री हाण्डा गाडवी भूत पूर्व सरपव बरगुडा उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button