अन्यछत्तीसगढ़

धरसींवा विधायक के प्रयास से खरोरा कोविड सेंटर को नगर पंचायत खरोरा के पार्षदों द्वारा पार्षद निधि से 8लाख 25 हजार के उपकरण दिया गया विधायक ने आभर व्यक्त किया

Advertisement

धरसींवा विधायक के प्रयास से खरोरा कोविड सेंटर को नगर पंचायत खरोरा के पार्षदों द्वारा पार्षद निधि से 8लाख 25 हजार के उपकरण दिया गया विधायक ने आभर व्यक्त किया।

मनोज शुक्ला, खरोरा :- सामुदायिक स्वस्थ केंद्र खरोरा के covit सेंटर में धरसींवा विधायक व जीवन दीप समिति के अध्यक्ष अनिता योगेंद्र शर्मा जी एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं डॉक्टरों के समक्ष उपाध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा पन्ना देवांगन पार्षद डॉ सुरेंद्र गिलहरे पार्षद भरत कुम्भकार पार्षद कपिल नरसिंह पार्षद मोना बबलू भाटिया पार्षद भरती संत नवरंगे एल्डर मैन नीलेश चंद्रवंशी एल्डर मैन श्रीमति अमरीका बंछोर एल्डर मैन कमल वर्मा के पार्षद निधि से नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार हॉस्पिटल के covid मरीजों एवं रोगियों के लिए 8.25 लाख रुपये के पी पी किट, हॉस्पिटल बेड, गद्दा, फेस सील्ड, बेड सीट, मास्क, कूलर, वेन प्लांट, बॉडी कवर बैग, सर्जिकल ग्लब्स, सेनेटाइजर, ऑक्सिमीटर एवं अन्य सामान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश यादव एवं इंजीनियर पुष्कर चंद्राकर के साथ विधायक अनिता शर्मा एवं गिरीश देवांगन के खरोरा में covid सेंटर को खोलने के प्रयास एवं डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए सामानों को भेंट किया


जिसमें विशेष रूप से डॉ महेन्द देवांगन, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र बबलू भाटिया, डॉ अमीन खान, डॉ गौरव तिवारी, डॉ दीप्ति अग्रवाल, डॉ विनायक ठाकुर, डॉ रतन जांगड़े, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी खुबी डहरिया, पार्षद प्रतिनिधि लालू पंसारी क्रिकेट स्टार अध्यक्ष राजा भाटिया शिक्षक कैलाश बघेल उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष पार्षद एवं एल्डर मैन द्वारा 8.25 लाख का सामान दिया गया है उसे निश्चित ही मरीजों के लिए व हॉस्पिटल के लिए बहुत ही सार्थक साबित होगी एवं अन्य को भी प्रेणा दायक होगी वही गिरीश देवांगन ने कहा की उपाध्यक्ष , पार्षद व एल्डरमेनों के निधि से हॉस्पिटल को सामान देने से खुशी जाहिर करते हुए सभी का आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Back to top button