अपराधछत्तीसगढ़

धमतरी। बाल संरक्षण एवं श्रम विभाग की टीम ने बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले दुकानों में छापा मार करवाई की। जहां कुल 6 बाल श्रमिक कार्य करते पाए

Advertisement

धमतरी सवितर्क न्यूज संवाददाता अजय देवगन

धमतरी। बाल संरक्षण एवं श्रम विभाग की टीम ने बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले दुकानों में छापा मार करवाई की। जहां कुल 6 बाल श्रमिक कार्य करते पाए गए। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में बाल श्रम में लिप्त बच्चों का सर्वे कार्य किया जा रहा हैl उसी

तारतम्य में धमतरी में आज महिला एवं बाल विकास से जिला बाल संरक्षण एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा रुद्री मार्ग में उलन मार्केट में एक 14 वर्ष के बालक जो कि उत्तर प्रदेश से आया था। जिसका कहना था दुकानदार मेरा चाचा लगता है। सिहावा चौक, बस स्टैंड एवं विंध्यवासिनी मंदिर के पास होटल में 1-1 तथा डिपो के पास 15 वर्ष का बच्चा कार्य करते पाया गया। पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, ईट भट्ठा आदि जगहों में छापामार कार्रवाई की।
14 वर्ष के श्रमिक कार्यरत नहीं है का बोर्ड भी नहीं टंगा थाl आज के करवाई में कुल 6 बालक कार्य करते हुए पाए गए। सत्यापन उपरांत कार्रवाई के लिए सूची श्रम विभाग को सौंप दी गई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी आनंद पाठक ने बताया कि खेलने, कूदने की उम्र में लोग बच्चों से कम वेतन देकर कार्य करवाते हैं जो कि बाल श्रम अधिनियम के विपरीत है।

Related Articles

Back to top button