अन्यछत्तीसगढ़

दौरा:भैरमगढ़ के लिए सड़क, पानी, बिजली के काम हुए स्वीकृत ,,, ग्रामीणों की समस्याएं सुनते विधायक व कलेक्टर

Advertisement

दौरा:भैरमगढ़ के लिए सड़क, पानी, बिजली के काम हुए स्वीकृत ,,, ग्रामीणों की समस्याएं सुनते विधायक व कलेक्टर

स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने शनिवार को नगर पंचायत भैरमगढ़ का सघन दौरा कर वार्ड की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, भवन, आंगनबाड़ी, स्कूल भवन जैसे विभिन्न सौगात दी। वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड वासियों द्वारा विधायक एवं कलेक्टर का स्वागत किया गया।

नगर पंचायत भैरमगढ़ के वार्ड क्रमांक 4 में सामुदायिक भवन निर्माण, स्ट्रीट लाइट, सीसी सड़क, नाली निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र मरम्मत के निर्देश दिए गए। वार्ड क्रमांक 3 में ठोठापारा स्कूल के पास सीसी सड़क, हाई मास्क लाइट। वार्ड क्रमांक 11 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती, स्ट्रीट लाइट, सीसी सड़क, पानी टंकी से माता मंदिर तक स्ट्रीट लाईट, आंगनबाड़ी बाऊड्रीवाल, किचन सेड, हैंडपंप, सोलर ड्यूल पंप, सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 12 में हनुमान मंदिर से भैरमबाबा मंदिर तक स्ट्रीट लाईट, आंगनबाड़ी भवन, पांडेपारा में आंगनबाड़ी मरम्मत, सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 13 माहरापारा में सीसी सड़क मरम्मत, 3 मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण, स्ट्रीट लाइट, वार्ड क्रमांक 14 लंकापारा में हाईमास्ट लाइट, 2 हैंडपंप, खेल मैदान का समतलीकरण, वार्ड क्रमांक 8 में 200 मीटर सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 15 में सीसी सड़क एवं हैंडपंप, वार्ड क्रमांक 7 में सामुदायिक भवन, हैंडपंप, छिन्दभाटा से 2 किलोमीटर मुरूम सड़क, सोलर ड्यूल पंप, वार्ड क्रमांक 2 में स्ट्रीट लाईट, मोटर पंप मरम्मत, हैंडपंप, वार्ड क्रमांक 1 में सोलर ड्यूल पंप, हैंडपंप, वार्ड क्रमांक 10 में पाईप लाईन मरम्मत सहित विभिन्न बुनियादि सुविधाओं दी।

पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों का त्वरित पेंशन प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। वनाधिकार पत्र के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वनाधिकार पत्र प्रदान करने के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने एसडीएम उत्तम सिंह पंचारी को निर्देश दिया।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुकमती मांझी, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जागेन्द्र देवांगन, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी सहित वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधी, जनपद सीईओ जेआर अरकरा, सीएमओ नगर पंचायत चौहान सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

स्कूल और आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण

विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने नगर पंचायत भैरमगढ़ के एक दिवसीय प्रवास के दौरान स्कूल एवं आगंनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठोठापारा स्कूल के बच्चों से रूबरू हुए विधायक मंडावी ने बच्चों के पढ़ाई से सम्बन्धित जानकारी ली।

वहीं कलेक्टर कटारा ने कक्षा 5वीं की छात्रा से पहाड़ा सुना और बच्चों को शाबासी दी और पूछा कि बड़े होकर क्या बनोगे बच्चों ने बड़े होकर शिक्षक बनने की बात कही। विधायक एवं कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर बच्चों को दी जाने वाली मोरेंगाबार की एक्सपायरी चेक की और बच्चों से आंगनबाड़ी में मिलने वाले भोजन, नाश्ता की जानकारी ली। बच्चों ने बताया 3 दिन अंडा दिया जाता है। इसके अलावा अन्य पोषक आहार आंगनबाड़ी से मिलने की बात बताई।

Related Articles

Back to top button