अन्यछत्तीसगढ़

दो अगस्त से शुरू होंगी दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं, राज्य शासन ने जारी की गाईडलाइन

Advertisement

दो अगस्त से शुरू होंगी दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं, राज्य शासन ने जारी की गाईडलाइन

मनोज शुक्ला-रायपुर :- राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सभी निजी और शासकीय विद्यालयों में दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं सोमवार दो अगस्त से शुरू हो जाएंगी। सभी विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवी तथा आठवीं की कक्षाएं शुरू करने के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत और स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा लेनी होगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद और स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा पर ही कक्षाएं शुरू होंगी। सात दिनों में कोरोना की पाॅजिटिविटी दर एक प्रतिशत से कम रहने वाले जिलों में ही स्कूल खुलेंगे।

विद्यार्थियों को कक्षाओं में एक दिन के अंतराल पर बुलाया जाएगा। हर दिन केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी स्कूल में पढ़ने आएंगे। किसी भी विद्यार्थी को सर्दी, खांसी, बुखार आदि होने पर उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाएगा।ऑनलाइन कक्षाएं यथावत चलती रहेंगी। किसी भी विद्यार्थी के लिए स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। स्कूलों के संचालन के दौरान केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही स्कूलों के कमरों की साफ-सफाई भी नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button