धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुर

देश विदेश में सारंगी वादन में ख्याति उत्कृष्ट सारंगी वादक का सम्मान उनके निवास पर हाई टेक आदर्श पुज्य सिन्धी पंचायत की टीम ने सम्मानित कर गौरविन्त महसूस किया

Advertisement

बिलासपुर सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा

*हाई टेक पंचायत ने किया सारंगी वादक का सम्मान*
बिलासपुर 16 जनवरी को सिन्धी समाज के युवा बिलासपुर निवासी राजेश परसरामनी जो कि नेत्रहीन होते हुए भी

अपनी योग्यतानुसार बैंक में अपनी सेवा देते हुए बचे समय का उपयोग कर देश विदेश में सारंगी वादन में ख्याति प्राप्त की। उत्कृष्ट सारंगी वादक का सम्मान उनके निवास पर हाई टेक आदर्श पुज्य सिन्धी पंचायत जूना बिलासपुर की टीम ने सम्मानित कर गौरविन्त महसूस किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

पहले भी कई प्रतिभाओ का पंचायत द्वारा सम्मान किया जा चुका है टीम में पंचायत अध्यक्ष नन्दलाल पुरी, आंनद लालवानी, कन्हैया मोटवानी, गोवर्धन मोटवानी,विजय दुसेजा,

श्याम हरियानी,राकेश चौधरी,घनेन्द्र पाहुजा, राजेश माखीजा,मनोहर आहूजा,रामचंद हिरवानी और भी पंचायत के वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button