अपराधछत्तीसगढ़

जगदलपुर: इस अवैध सामान को हरियाणा में ,,खपाने की साजिश हुई नाकाम, बस्तर पुलिस ने आरोपी को किया रंगे हाथों गिरफ्तार

Advertisement

जगदलपुर: इस अवैध सामान को हरियाणा में ,,खपाने की साजिश हुई नाकाम, बस्तर पुलिस ने आरोपी को किया रंगे हाथों गिरफ्तार

जगदलपुर । बस्तर पुलिस को आज शनिवार एक बार फिर से सफलता मिली है। पुलिस ने लाखों रुपयों के गांजे के तस्करी करने वाले एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की कार में संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा से जगदलपुर की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई बुधराम नाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के बॉर्डर क्षेत्र में स्थित धनपुंजी में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कार स 74 ए 9472 को तलाशी लेने के लिए रोक लिया। कार को रोकने के बाद पुलिस ने उसमें सवार चालक से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी में पुलिस ने कार से 50 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई गई है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही चालक को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी संदीप जाट (26) निवासी हरियाणा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह गांजा लेकर हरियाणा बेचने की नीयत से जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button