अन्यछत्तीसगढ़

दूल्हे के साथ रिश्तेदार भी निकले कोरोना पॉजिटिव

Advertisement

दूल्हे के साथ रिश्तेदार भी निकले कोरोना पॉजिटिव

अजय देवांगन,अंतागढ़। धूमधाम से शादी करना महंगा पड़ दूल्हे के साथ उसके रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया है. शादी समारोह में गांव के कई लोग शामिल हुए थे. अब वे भी कोरोना से भयभीत ,दरअसल, बिना अनुमति से चल रहे एक शादी समारोह में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश दी. मौके पर पहुंची जांच टीम के पूछताछ करने पर पता चला कि दूल्हे का तबीयत खराब है. तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दूल्हे का कोरोना टेस्टिंग किया गया, जिससे दूल्हा कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद वहां उपस्थित लोगों का भी बारी बारी से कोरोना टेस्टिंग किया गया, जिसमें दूल्हे का एक और रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव निकल गया. शादी घर में भारी भीड़ भी थी, जो पुलिस विभाग और स्वास्थ्य के टीम के पहुंचते ही तितर बितर हो गई. किसी प्रकार से शादी टिकावन का कार्यक्रम रुकवाई और दूल्हे और उसके रिश्तेदार को अन्तागढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया.लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही की जा रही है. वहीं इस अंचल में शादी सीजन होने के चलते जगह जगह शादी हो रही है. जहां लॉकडाउन के नियमों का पालन बिल्कुल भी नहीं हो रहा है. आप देखेंगे कि शादी घरों में किसी भी प्रकार की कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता और न ही मॉस्क लगाया जाता है, जिससे उस क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटने के बजाय बढ़ रही है. मजबूरन स्थानीय प्रशासन को सीधा चालान काटना पड़ रहा है ताकि लोग चालान के डर से लॉकडाउन के नियमों का पालन कर सके, जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ा को रोका जा सके. और जिस मकसद से लॉकडाउन किया गया है वह सफल हो सके. इस कार्रवा में तहसीलदार लोमेंश मिरी, थाना प्रभारी नितिन तिवारी, पटवारी जय कश्यप के साथ स्वास्थ्य एवं पुलिस की टीम मौजूद थी.

Related Articles

Back to top button