अपराधछत्तीसगढ़

दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की मौत को गृहमंत्री ने लिया गंभीरता से इंटिलिजेंस जांच के दिये निर्देश

Advertisement

दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की मौत को गृहमंत्री ने लिया गंभीरता से इंटिलिजेंस जांच के दिये निर्देश

सवितर्क न्यूज, मनोज शुक्ला

रायपुर, दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में 5 लोगों की मौत के मामले को गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए इंटेलीजेंस जांच के निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री ने आज आई जी इंटिलिजेंस एवं एस पी दुर्ग से फोन पर बात की और जांच के लिए एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जानकारी मिली है कि राम बृज गायकवाड पिता रंगु राम उम्र 52 वर्ष, साकिन बठेना खार सिरसा बाड़ी थाना पाटन
(फाँसी लगाकर)
संजू गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 24 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन
(फाँसी लगाकर)
और एक ही परिवार की तीन महिलाये जिनके पैरावट में जलाकर मृत्यु होना बताया जा रहा है।

महिलाओं जानकी बाई पति राम बृज गायकवाड़ उम्र 47 वर्ष, बठेना खार सिरसा बॉडी थाना पाटन,
दुर्गा गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 28 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन एवं
ज्योति गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 21 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button