छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

दीपोत्सव कार्यक्रम:दलपत सागर में आयोजित हुई रंगोली स्पर्धा…

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र सिंह

दीपोत्सव कार्यक्रम:दलपत सागर में आयोजित हुई रंगोली स्पर्धा…

जगदलपुर शहर में स्थानीय दलपत सागर में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया इस दीपोत्सव कार्यक्रम के प्रति लोगों को उत्साहित करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस रंगोली प्रतियोगिता में कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक रंगोली बनाए इनमें महिला और पुरुष दोनों ही प्रतिभागी शामिल हुए।

शोर से की जा रही है जिसमें महापौर सफीरा साहू ने पत्रकारों से चर्चा की, कार्यप्रणाली के सुझाव लिए, जगदलपुर स्वच्छ रखने के लिए जन समुदाय की अच्छा योगदान मिल रहा है, इस कार्य में संलग्न धीरज कुमार कश्यप जी द्वारा जानकारी मिली दलपत सागर पर दीपका संकलन किया जा रहा है, दंतेश्वरी वार्ड श्री राजपालकसेर द्वारा दीप और तेल जन समुदाय द्वारा संकलन किया जा रहा है जिसमें हमारी 1 लाख 81 हजार 111 दिए प्रज्वलित करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा, स्वच्छता और सुंदरता को निभाने का प्रण लिया जाएगा , इस प्रयास में जनता का प्रयास अति सराहनीय है,

Related Articles

Back to top button