बिलासपुर

दिनदहाड़े हुई चोरी, कीमती मोबाइल के साथ चोर ले उड़े नगद

Advertisement

बिलासपुर। न्यायधानी पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की वारदात पर लगाम कसने नाकाम साबित हो रही है, इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब दिन में भी लोगों के घर सुरक्षित नहीं है। वही एक ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आया है।जंहा तालापारा निवासी शेख़ मोनिरउद्दीन के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार तालापारा तैयबा चौक में जुबैर हाजी के किराए के मकान में रहने वाले शेख़ मोनिरउद्दीन इस बार अज्ञात चोरों के शिकार बने है, जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, प्रार्थी शेख़ मोनिरउद्दीन सोफा पर्दा बनाने का काम करता है दिनांक 05/02/2021 को सुबह 09:30 बजे अपने मोबाइल वीवो Y17 एवं नगदी 38,000 हजार रुपए को रूम के अंदर सोफा में रख कर नहाने चला गया था, करीब 10:00 बजे नहाकर जब वह वापस आकर देखा तो सोफे में रखा नगदी व मोबाइल दोनो गायब थे।
आसपास खोजबीन करने के बाद फोन लगाने पर फ़ोन नम्बर बंद बताने लगा। शेख़ मोनिरउद्दीन ने बताया मोबाइल VIVO कंपनी Y17 का था उसकी कीमत 10 हजार रुपए कुल 48,000 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर सुबह 09:30 बजे से 10:00 बजे के बीच चोरी कर लिया हैं। शेख़ मोनिरउद्दीन ने इस बात की जानकारी अपने भाई शेख रियाजुल को दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं।

Related Articles

Back to top button