अपराधबिलासपुर

दबंग भू-माफ़िया “नरेंद्र मोटवानी” का नायाब कारनामा…!

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

दबंग भू-माफ़िया “नरेंद्र मोटवानी” का नायाब कारनामा…!

बिलासपुर के भूमाफिया नरेंद्र मोटवानी का एक और नया कारनामा सामने आया हैं,इस बार कोटा थाना में उसके व साथियों खिलाफ मामला पंजीबद्ध हुआ है बताते चले आपको जमीन दलाल ने रेलवे के पेटी कांट्रेक्टर को जमीन दिखाई और लोन दिलाने बैंक ले गया,इस दौरान जमीन विवादित होने पर ठेकेदार ने लेने से इनकार कर दिया,वही तकरीबन दो साल बाद कांट्रेक्टर को पता चला कि उनके नाम पर उसी बैंक में 14 लाख रुपए का लोन निकाल लिया गया है,पीड़ित की एसएसपी से शिकायत के बाद कोटा पुलिस ने इस मामले में तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है,ज्ञात हो कि बीते दिनों दयालबंद में हुए मां बेटे के अपहरण के मामले का मुख्य आरोपी इस केस में भी आरोपी है…

बताते चले आपको उसलापुर गुलमोहर पार्क कॉलोनी निवासी अजय सिंह पिता स्व.रामचंदर सिंह (45) रेलवे ठेकेदारी में पेटी कांट्रेक्टर है। 2016 में वे घर बनाने जमीन खरीदने चाह रहे थे,शुभम विहार निवासी कौशल सिंह ने नेहरू नगर गीतांजली सिटी के पास उन्हें जमीन दिखाई,जमीन पसंद आई पर पैसे कम पड़ गए..

रेलवे ठेकेदार का आरोप है कि इस बीच कौशल ने कहा कि वह सेंट्रल बैंक कोटा से लोन दिलवा देगा और काेटा ले भी गया,कौशल ने अजय का परिचय सेंट्रल बैंक के मैनेजर मनीष तिवारी से कराया,बैंक मैनेजर ने 22 लाख रुपए लोन मिलने के बारे में बताया और डॉक्यूमेंट लेकर कुछ कागजात पर हस्ताक्षर कराएफिर दोनों लौट आए,कुछ दिन बाद पता चला कि जिस जमीन का अजय सिंह ने सौदा किया था वह विवादित है,इसलिए उन्होंने जमीन लेने से इनकार कर दिया,इसके बाद 2018 में वे स्कूटी खरीदने एजेंसी गए,फाइनेंस कराने रिकाॅर्ड चेक किया गया तो पता चला उनके नाम से सेंट्रल बैंक करगीरोड कोटा में पहले से होम लोन है,इसलिए उन्हें लोन नहीं मिला..

जिसके बाद रेलवे ठेकेदार ने कोटा सेंट्रल बैंक जाकर संपर्क किया तो पता चला कि 2016 से उनके नाम पर 14 लाख रुपए का होम लोन लिया गया है,यह रकम चेक से गोविंद कंस्ट्रक्शन व्यापार विहार बिलासपुर के नाम पर जमा हुआ था,अजय सिंह के अनुसार उन्होंने कौशल सिंह के साथ गोविंदा कंस्ट्रक्शन व्यापार विहार के प्रोपाइटर राजेश सिंह ठाकुर व नरेंद्र मोटवानी से जाकर संपर्क किया तो दोनों ने पैसा वापस करने का आश्वासन दिया और समय मांगा,इसके बाद पैसा वापस का वादा कर घुमाने लगे,इससे त्रस्त होकर वे फिर सेंट्रल बैंक कोटा गए और लोन से संबंधित दस्तावेज मांगे,दस्तावेज के डॉक्यूमेंट में एग्रीमेंट में उनके फर्जी हस्ताक्षर थे,उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ…

वही 7 जुलाई 2022 को एसएसपी पारुल माथुर के पास जाकर शिकायत की,एसएसपी के निर्देश पर कोटा पुलिस ने बयान लिया,इसमें कौशल सिंह,राजेश सिंह ठाकुर व नरेंद्र मोटवानी पर अपने नाम से लोन का पैसा निकालकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया,पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में राजेश सिंह ठाकुर सरजू बगीचा मसानगंज,नरेंद्र कुमार मोटवानी तोरवा संतोषी मंदिर,कौशल सिंह शुभम विहार व मनीष तिवारी करगी रोड के खिलाफ धारा 420,467,468,471,120बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया

जमीन के नाम पर मां-बेटे का अपहरण करने का नरेंद्र मोटवानी मुख्य आरोपी आरोपी नरेंद्र मोटवानी दयालबंद में हुए मां बेटे अपहरणकांड का मुख्य आरोपी है,दोनों को बंधक बनाकर जमीन के कागजात में हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया और दोनों के साथ मारपीट की,जिसमे पुलिस ने नरेंद्र मोटवानी को उसके साथी के के साथ गिरफ्तार किया था..

पूर्व में शिकायत प्राप्त हुई थी,जिसकी विधिवत जांच करवाने के बाद,गवाहों का कथन लिया गया और दस्तावेजों का परिक्षण कराई गई,जिसमे पुष्टि होने पर एफआईआर करवाई गया हैं…

पारुल माथुर एसएसपी बिलासपुर

Related Articles

Back to top button