अपराधछत्तीसगढ़

थाना पामेड़ की एमसीपी कार्यवाही में 07 माओवादी एवं केरिपु 151 एवं कोबरा 204 द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान जारपल्ली से 02 माओवादियों को किया गया गिरफ्तार

Advertisement

थाना बासागुड़ा, गंगालूर, पामेड़ और केरिपु 151, कोबरा 204 की संयुक्त कार्यवाही

बीजापुर जिले के थाना पामेड़ द्वारा चेरला-पामेड़ मार्ग पर एमसीपी कार्यवाही के दौरान 07 माओवादी एवं केरिपु ई /151 पामेड़ एवं कोबरा 204 द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान जारपल्ली के जंगलों से 02 माओवादियों को पकड़ा गया ।थाना पामेड़ एमसीपी टीम द्वारा की गई कार्यवाही में
1 सोमलू कारम पिता कोसा कारम उम्र 24 वर्ष निवासी एड़समेटा कारमपारा थाना गंगालूर
2 मंगू पूनेम पिता सन्नू पूनेम उम्र 28 वर्ष निवासी एड़समेटा पेरमापारा थाना गंगालूर
3 लेकाम कमलू पिता मंगू लेकाम उम्र 25 वर्ष निवासी एड़समेटा पेद्दापारा थाना गंगालूर
4 लक्ष्मण कारम पिता आयतु कारम उम्र 30 वर्ष निवासी एड़समेटा पोरीपारा थाना गंगालूर
5 लखमा कारम पिता मंगू कारम उम्र 21 वर्ष निवासी एड़समेटा गायतापारा थाना गंगालूर
6 सोढ़ी देवा पिता बीकर उम्र 24 वर्ष निवासी एड़समेटा कारमपारा थाना गंगालूर

पकडे गये आरोपी थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03-11-2020 को मल्लूर और एड़समेटा जंगल में पगडंडी रास्ते पर माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर बम लगाने की घटना में शामिल थे जिसकी चपेट में आने से रमेश हेमला के दहिने कलाई और पेट में चोंट आई थी । 1- कलमू मासा (मिलिशिया सदस्य) पिता भीमा उम्र 20 वर्ष जाति दोरला निवासी पोलमपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर जो थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20-9-2020 को पोलमपल्ली के ग्रामीण के घर से राशन, मवेशी एवं घरेलु सामग्री लूट की घटना में शामिल, दिनांक 12/02/2020 को थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत जिड़ीवागु नाला पोलमपल्ली के पास केरिपु बल पर विस्फोट एवं फायरिंग करने की घटना में शामिल था जिसमे 01 एसिस्टेंट कमांडेंट शहीद हुये थे । जिसके विरूद्ध थाना बासागुडा में 01 स्थाई वारंट लंबित है । केरिपु ई/151 व कोबरा 204 द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान की गई कार्यवाही में
1- उईका बुधराम उॅर्फ उईका लखमा (मिलिशिया सदस्य) पिता सुक्कू ऊर्फ सुकलू ऊर्फ पाण्डू उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन बुड़गीचेरू थाना बासागुड़ा 2- महेन्द्र मिड़ियम ऊर्फ मड़काम हुंगा(मिलिशिया सदस्य) पिता दुल्ला ऊर्फ भीमा उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया साकिन बुड़गीचेरू थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर
को पकड़ा गया जो उईका बुधराम दिनांक 02-09-2014 को छुटवाई के जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने, दिनांक 30-12-2015 को पेद्दागेलुर के जंगल में केरिपु बल पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था । जिसके विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 2 स्थाई वांरट लंबित है ।महेन्द्र मिड़ियम थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26-7-2020 को सारकेगुड़ा -पेगड़ापल्ली पुलिया के पास आईईडी लगाने की घटना में शामिल था । जिसके विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 01 स्थाई वारंट लंबित है । पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा एवं गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Related Articles

Back to top button