अपराधछत्तीसगढ़

थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत डीजल चोरों पर की गई कार्यवाही

Advertisement

पाली ब्लॉक प्रमुख शशिमोहन कोसला की ख़ास ख़बर

कोरबा-थाना कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत डीज़ल चोरों पर की गई कार्यवाही
आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 (14) जाफौ / 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई .आरोपीगण दीनू गिरी उर्फ दिनेश व चंद्रकरन सिंह को गिरफ़्तार किया गया.
क्षेत्र में डीज़ल, कोयला, कबाड़ चोरों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में विशेष अभियान के तहत् डीज़ल चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने मुखबिर लगाया गया जो दिनांक 14 जुलाई की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग बरपाली डंपिंग खदान किनारे एसईसीएल खदान से डीजल चोरी कर रखे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा घेराबंदी किया गया जो दो व्यक्ति 35-35 लीटर वाले जरीकेन में 4 डिब्बा डीज़ल एसईसीएल कुसमुण्डा खदान से चोरी कर रखे थे। जिनसे पूछताछ करने अपना नाम दीनू गिरी उर्फ दिनेश पिता गजपति गिरी गोस्वामी उम्र-30 वर्ष निवासी- यमुनानगर कुचैना हा.मु. बरपाली लोहर मोहल्ला थाना- कुसमुण्डा जिला- कोरबा तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम चंद्रकरन सिंह पिता- मंगरू सिंह राजपूत उम्र- 31 वर्ष, निवासी- सिपाव थाना सिटी कोतवाली जिला- बनारस उत्तरप्रदेश हा.मु. गेवरावस्ती आस्था मेडिकल के पास थाना- कुसमुण्डा जिला कोरबा का निवासी होना बताये है। आरोपीगणों के कब्जे से एक टेबल पंखा भी जप्त किया गया है। जप्तशुदा डीज़ल व टेबल पंखा की कीमत लगभग 14,600 रूपये का होना पाया गया है। थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार डीजल चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम से उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, सउनि रफीक खान आर. का सराहनीय योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button