अपराधछत्तीसगढ़

थाना कांकेर पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया…!

Advertisement
रिपोर्टर प्रमिला नेताम

मोटर साइकिल की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कांकेर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा…!
कांकेर।। पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अनुराग झा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.01.2023 को प्रार्थी सलमान खान पिता अब्दुल खान उम्र 30 वर्ष निवासी लटटी पारा ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराया था दिनांक 09.01.2023 के शाम को करीबन 05.30 बजे प्रार्थी अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एल पी 1798 एच एफ डिलक्स लाल काला रंग को अपने घर के सामने मे खड़ा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिर्पोट पर थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप. क्रमांक 09/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी सुरज देवांगन निवासी दरगहन उक्त चोरी के मोटर सायकल को अपने पास रखा है और मोटर सायकल बिक्री करने की बात लोगो से कर रहा है उक्त सूचना की तस्दीक थाना कांकेर पुलिस द्वारा किया गया आरोपी को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी ने मोटर सायकल की चोरी करने की स्वीकारोक्ति करते बताया कि वह दिनांक 09.01.2023 को कांकेर मेला में आया हुआ था कि मेला के आस पास में मोटर सायकल चोरी करने के फिराक से घुम रहा था शाम को लगभग 05.30 बजे के आस पास में एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एल पी 1798 एच एफ डिलक्स लाल काला रंग का, प्रार्थी के घर के सामने में पेड के निचे में खड़ा दिखने पर आरोपी ने मोटर सायकल को डायरेक्ट कर के स्टार्ट कर चोरी कर के ले गया था, उस चोरी किए मोटर सायकल को क्रमांक सीजी 04 एल पी 1798 को अपने घर में छुपा कर के रखाना बताया, आरोपी सुरज देवांगन उर्फ टोटो उर्फ संतोष पिता सुरेश देवांगन उम्र 19 निवासी ग्राम दरगहन के निशानदेही पर उक्त मोटर साइकल जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button