छत्तीसगढ़बिलासपुर

तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को मारी ठोकर ऑटो में सवार 3 यात्री और ड्राइवर को आई चोट

Advertisement

बिलासपुर। घासीपुर के पास पिकअप ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर जिससे ऑटो में सवार ड्राइवर और 3 महिला यात्री बुरी तरह से घायल हो गए,इसमें ठोकर खाकर सवारी ऑटो पलटी खाकर रोड किनारे खड़ी हो गई ,घटना की सूचना तत्काल रतनपुर पुलिस को दे दिया गया, वही रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को 112 में बैठा कर रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

रतनपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र गांवबोंदल पारा से ऑटो पर यात्री सवार होकर रतनपुर की तरफ आ रहे थे जोकि ग्राम घासीपुर के पास पहुंचे थे के उसी तरफ से आ रही सफेद कलर की पिकअप लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ओवरटेक के चक्कर में ऑटो को जोरदार टक्कर मारी जिससे ऑटो पलट गई और पिकअप ठोकर मारकर घटना स्थल से फरार हो गईं,
पिकअप की ठोकर से ऑटो में सवार 3 महिला यात्री बुरी तरह घायल हो गए, तो वहीं ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें लगी है। पाली क्षेत्र के गांव बोंदलपारा से 35 वर्षीय तेरस बाई ,16 वर्षीय सुषमा मरावी और 15 वर्षीय सिया नेताम ऑटो चालक बेलतरा निवासी 36 वर्षीय संतोष साहू को गंभीर चोटे आई तो वही तीनों महिलाओ को चोटें लगीं हैं

सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची रतनपुर पुलिस ने सभी घायलों को 112 की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उनका इलाज किया जा रहा है तो वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप सहित चालक फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button