मुख पृष्ठ

तेजस्वी से ED ने पूछा-नाबालिग थे तो कंपनी कैसे बनाई: 60 सवालों की लिस्ट में से 30 पूरे; तेजप्रताप-मीसा भी ऑफिस के बाहर मौजूद

Advertisement

तेजस्वी से ED ने पूछा-नाबालिग थे तो कंपनी कैसे बनाई: 60 सवालों की लिस्ट में से 30 पूरे; तेजप्रताप-मीसा भी ऑफिस के बाहर मौजूद…!

बिहार की राजधानी पटना में स्थित ED कार्यालय में तेजस्वी यादव आज दिन के 11:00 बजे पहुंचे. लैंड फॉर जॉब्स स्कैम मामले में उन्हें बुलाया गया था. इस मामले में एक दिन पहले अर्थात कल दिन भर लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की गई. सूत्रों की मां ने तो तेजस्वी यादव के लिए अधिकारियों ने टोटल 60 सवालों वाली लिस्ट को तैयार कर रखा है. अब तक 30 से अधिक प्रश्न पूछे जा चुके हैं. अधिकारियों ने इस बात पर सबसे अधिक जोड़ दिया कि जब आप नाबालिक थे तो एक कंपनी के मालिक कैसे बन गए. दावा किया जा रहा है कि अपने पिता की तरह तेजस्वी यादव ने हर एक प्रश्नों का डटकर जवाब दिया. पूछताछ जारी है…
जिस कंपनी के आप मालिक हैं वो कंपनी कैसे बनी और कब बनी?
जब आप नाबालिग थे तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया?
कंपनी 4 करोड़ की थी, कंपनी के बनने के कुछ साल में करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे?
कमाई का स्रोत क्या रहा?
नाबालिग से बालिग होते ही 21-22 साल की उम्र में आपकी कंपनी का मुनाफा कई करोड़ कैसे बढ़ा?
160 करोड़ का आलीशान घर आपने अपनी कंपनी के नाम पर महज कुछ लाख में कैसे लिया?
आपने करोड़ों रुपए कहां से कमाए?
ED ऑफिस के बाहर तेजस्वी के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। पार्टी की विधायक और सांसद पास के ही मंदिर में बैठे हैं। भाई तेजप्रताप और बहन मीसा भारती भी ED ऑफिस पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button