अन्यराष्ट्रीय

तीरथगढ़ जलप्रपात,,,, Tirathgarh Waterfall

Advertisement

तीरथगढ़ जलप्रपात,,,,Tirathgarh Waterfall

(संवाददाता ज्ञानवती भदोरिया)

छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है यहां अनेकों खूबसूरत झरने है उन्हीं में से एक झरना है तीरथगढ़ जलप्रपात यह छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। यह झरना कांगेर घाटी नेशनल पार्क में स्थित है आसपास हरे भरे वनस्पति इस झरने की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आपको तीरथगढ़ वॉटरफॉल अवश्य जाना चाहिए यहां जाने के बाद आपको सुखद अहसास होगा। आइए जानते है इस झरने के बारे में

तीरथगढ़ वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर से लगभग 38 किलोमीटर दूर कांगेर नेशनल पार्क में कांगेर नदी की सहायक नदी मुनगा और बहार नदी इस खूबसूरत झरने का निर्माण करती है। इसकी ऊंचाई लगभग 300 फीट है और यह छत्तीसगढ़ का सबसे ऊँचा जलप्रपात है।

यह जलप्रपात पहाड़ी के सीढ़ी नुमा प्राकृतिक संरचनाओं पर गिरता है इस कारण पानी दुधिया दिखाई देता हैं जो देखने में बहुत ही मनमोहक होता है। इस खूबसूरत झरने के अलावा यहां धार्मिक स्थल भी है जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। यहां हजारों की संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है और सुंदर दृश्य का लुफ्त उठाते है।यह जलप्रपात फोटोग्राफी के शौकीन पर्यटक के लिए सबसे अच्छे स्थलों में से एक है,

आसपास के खूबसूरत दृश्य मन को मोह लेते हैं साथ ही अच्छे फोटो भी आते हैं। अगर आप फोटोग्राफर है तब भी आपको अवश्य जाना चाहिए।

तीरथगढ़ वॉटरफॉल में हर मौसम में पर्यटकों का आना जाना लगा होता है लेकिन यहाँ आने का सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से फरवरी का होता है बारिश में के मौसम में भीषण गर्जना के साथ अपने रौद्र रूप में होता है इसलिए अगर आप बारिश के मौसम में जाने का मन बना रहे है तो सावधानियाँ जरुर बरतें।

निकटतम हवाई अड्डा – स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर।
निकटतम रेलवे स्टेशन – जगदलपुर रेलवे स्टेशन।
सडक मार्ग – जगदलपुर कई बड़े शहरो से जुड़ा हुआ है आप तीरथगढ़ वॉटरफॉल बस या अन्य वाहनों की मदद से आसानी से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन द्वारा
जगदलपुर रेलवे लाइन से विशाखापट्नम एवं रायपुर से भी जुड़ा हुआ है |जगदलपुर रेलवे स्टेशन को लौह अयस्क के किरंदुल से विशाखापत्तनम परिवहन हेतु मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है | इसका संचालन पूर्व तट रेलवे द्वारा किया जाता है | यहाँ से विशाखापत्तनम -किरंदुल ,दुर्ग-जगदलपुर ,हावडा-कोरापुट ,हीराकुंड एक्सप्रेस एवं जगदलपुर -विशाखापत्तनम (रात्रिकालीन एक्सप्रेस ) का संचालन किया जा रहा है |वर्तमान में रावघाट -जगदलपुर रेलवे लाइन का कार्य प्रगति पर है |

सड़क के द्वारा
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 और रायपुर, भिलाई आदि जैसे कई अन्य राज्य राजमार्गों के एक अच्छी तरह से जुड़ा रोड़ नेटवर्क हैं। जगदलपुर से एवं जगदलपुर के लिए नियमित बस सेवाएं, एक्सप्रेस या स्लीपर बसे चलती है |

जगदलपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से तेलंगाना राज्य परिवहन निगम की बस जगदलपुर से हैदराबाद ,आंध्र प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस जगदलपुर से विशाखापट्नम ,विजयवाड़ा एवं राजमेहंदरी ,ओड़ीशा राज्य परिवहन से मलकानगिरी,भुवनेश्वर एवं जयपुर ओडिशा में लिए नियमित बसे हैं |

Related Articles

Back to top button