अन्यबिलासपुर

*तखतपुर विकास खण्ड के पंचायत पांड की सुश्री प्रियांशु कश्यप और श्रीमती दुर्गेश नंदिनी कश्यप ने लगवाया कोविड का पहला टीका*

Advertisement

*तखतपुर विकास खण्ड के पंचायत पांड की सुश्री प्रियांशु कश्यप और श्रीमती दुर्गेश नंदिनी कश्यप ने लगवाया कोविड का पहला टीका*

रजवंत सिंह खुराना तखतपुर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आज जिले के सभी 10 टीकाकरण केंद्र में एक साथ तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया। इस अभियान के तहत तखतपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पांड की 23 वर्षीय सुश्री प्रियांशु कश्यप और 29 वर्षीय श्री मती दुर्गेश नंदिनी कश्यप को सकरी टीकाकरण केंद्र में कोरोना का पहला टीका लगा।

अंत्योदय श्रेणी के इन लोगो द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाने पर कलेक्टर डॉ सारांश मितर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि अंत्योदय कार्ड में पंजीकृत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के समस्त हितग्राहियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए जिले में 10 टीकाकरण क्रेंद बनाये गए है। इनमें बिल्हा विकास खण्ड में ग्राम सेंवार के हैल्थ वैलनेस सेंटर, बेलतरा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तखतपुर विकासखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरी, कोटा विकासखंड में ग्राम अमने एवं करगी कला का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मस्तूरी ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयराम नगर, नगर निगम बिलासपुर में देवकीनंदन स्कूल एवं बालमुकुंद स्कूल शामिल हैं। टीकाकरण के लिए अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड, फोटो आईडी, जन्म प्रमाण पत्र इनमें से कोई एक पहचान पत्र लाना होगा एवं मोबाइल नंबर भी देना होगा।

Related Articles

Back to top button