अन्यबिलासपुर

डीज़ल और पेट्रोल में लगातार दाम बढ़ने की वजह से ट्रक मालिको ने अब मोर्चा खोला

Advertisement

डीज़ल और पेट्रोल में लगातार दाम बढ़ने की वजह से ट्रक मालिको ने अब मोर्चा खोला

सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख

डीज़ल और पेट्रोल में लगातार दाम बढ़ने की वजह से ट्रक मालिको ने अब मोर्चा खोला की ठान ली है,डीजल का दाम इन दिनों आसमान छू रहा है

और ऐसे में जाहिर है कि भाड़ा का दाम भी बढ़ेगा,लेकिन डीजल के दाम बढ़ने के बाद भी भाड़ा वही है उसमें कोई बदलाव नही आया है,

जिसके कारण ट्रक मालिक संघ ने अब बेमुद्दत हड़ताल करने वाले है, पहले दिन हुई बैठक में एक नही बल्कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई और दाम बढ़ने का विरोध करने के अलावा भाड़ा ज्यादा देने की भी मांग की,

इस अवसर पर ट्रक मालिक संघ ने कहा कि यह मांग बिल्कुल जायज है और इसके लिए सड़क पर भी आना हुआ तो आकर लड़ाई लड़ेंगे, ट्रक मालिक खनिज परिवहन संघ बिलासपुर के द्वारा लावर स्थित खनिज जांच के पास बैठक कर अपनी वाहन खड़ी कर धरना प्रदर्शन जारी कर दिए है

जिसमें ट्रक मालिकों ने केंद्र सरकार द्वारा डीजल के वृद्धि के बाद भी फैक्ट्री मालिकों के द्वारा भाड़ा नहीं बढ़ाया जा रहा है

जिसके विरोध में ट्रक मालिक संघ आक्रोशित है। कोल ट्रांसपोर्टिंग में व्यापक पैमाने पर इन दिनों मंदी छाई हुई है

जिससे कई ट्रक व्यवसायी अपना काम छोड़ रहे है । सभा में एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि भाड़ा बहुत ही कम मिल रहा है जिस कारण ट्रक वालों को हर दिन नुकसान हो रहा है जबकि डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिसके बावजूद भाड़ा पुराने दर भी दिया जा रहा है ट्रक मालिकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है अध्यक्ष अशोक सिंह, संरक्षक नंदभान सिंह,रोशन सिंह ,सुनील राय,दुर्गेश पाण्डे, बड़ी संख्या में ट्रक मालिको ने अनिश्चितकालीन धरना में शामिल हुए
यदि बढ़ोतरी में कमी नही करेंगे तो अपने सभी वाहनों को रोक कर चक्काजाम कर देंगे। वही इन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को हमारी मांगे हर हाल में पूरा करना होगा डीजल के रेट बढ़ने के बाद भी भाड़ा वही का वही है जिससे ट्रक मालिक कर्ज के बोझ तले दब रहा है

Related Articles

Back to top button