अपराधछत्तीसगढ़

अत्याचार की इंतहा!
न्याय की खातिर दर-दर भटक रही प्यार में लुटी अबला युवती!

Advertisement

पहले प्रेमजाल में फंसा कर युवक ने किया तीन साल दैहिक शोषण फिर शादी का ढोंग रचाया अब बलपूर्वक अनाचार!

07-अक्टूबर,2020

कोरबा-{सवितर्क न्यूज़}
कोरबा -कटघोरा युवक ने पहले युवती को अपने प्रेमजाल में फाँसा और फिर उससे शादी का वादा करके तीन वर्ष तक उससे शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा।युवती द्वारा जब शादी करने दबाव बनाया गया तब युवक शपथपत्र के समक्ष शादी तो कर ली लेकिन शादी के तीन दिन बाद ही शपथपत्र के ही माध्यम से युवती से दबावपूर्वक संबंध विच्छेद कर लेता है।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध अनेक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया तथा आरोपी को जेल जाना भी हुई पर फिर भी उसके अत्याचार पर अंकुश न लग पाया और जेल से छूटने के बाद आरोपी पुनः युवती के घर पहुँचकर डरा-धमका तथा मारपीट करते हुए बलपूर्वक शारीरिक संबंध बनाता है।पीड़िता द्वारा इस बाबत न्याय की मांग लेकर पुलिस कप्तान कार्यालय तक दस्तक देती है लेकिन इस बार उसकी फरियाद पर कोई कार्यवाही नही की जाती अब ऐसे में आरोपी का हौसला बुलंद हो गया,
दर्ज कराई गई शिकायत
उक्त वाक्या है जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम कसनिया का जहाँ निवासरत युवती को गत 2016 में कटघोरा पुरानी बस्ती निवासी हासिम खान पिता अकरम खान द्वारा अपने प्रेमजाल में फंसाकर और शादी करने का झांसा देते हुए लगातार तीन वर्ष तक शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा।इस बीच युवती द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर गत 03 दिसंबर 2019 को युवक द्वारा शपथपत्र के समक्ष शादी रचाई गई और शादी के तीन दिन बाद यानी 06 दिसंबर 2019 को शारीरिक एवं मानसिक यातना देते हुए नाटकीय ढंग से पुनः शपथपत्र के माध्यम से दबावपूर्वक संबंध विच्छेद कर लिया गया।पीड़िता द्वारा मामले की शिकायत कटघोरा थाना में की गई जहाँ शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 376, 417, 506, 342, 06 (बालक-
बालिका संरक्षण अधिनियम) के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।कुछ दिनों बाद आरोपी जमानत पर जेल से रिहा होने पश्चात पीड़िता को बार-बार फोन करके अश्लील गाली-गलौज व मारने की धमकी देने लगा एवं 22 जून 2020 की रात लगभग 10:30 बजे आरोपी हासिम एकाएक युवती के घर आ धमका तथा अकेलेपन का फायदा उठाकर जेल भेजे जाने की बात कहते हुए गाली-गलौज के अलावा मारपीट करते हुए बलपूर्वक शारीरिक संबंध स्थापित किया।पीड़िता ने 23 जून 2020 को पुनः कटघोरा थाना पहुँचकर इस बाबत लिखित शिकायत दी थी।जिस पर कोई कार्यवाही नही किये जाने के कारण बीते 01 जुलाई 2020 को पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर अपनी शिकायतपत्र सौंप उचित कार्यवाही एवं न्याय की मांग की गई।किंतु आज पर्यंत समय तक पीड़िता युवती को न्याय नही मिल पाया है।और वह न्याय की आस में इधर-उधर की ठोकरे खाते फिर रही है।इस विषय पर पीड़िता का कहना है कि उक्त पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपी का हौसला काफी बुलंद है जिससे वह भय भरे माहौल में जीवन व्यतीत कर रही है।ऐसे में कभी भी उसके साथ अनहोनी घटना घटित हो सकती है।

Related Articles

Back to top button