अपराधबिलासपुर

ठग ने ग्रामीण के खाते से किया लाखों रुपये पार, पढ़े क्या है पूरा मामला

Advertisement

बिलासपुर. अब ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन ठग गिरोह ने सक्रियता बढ़ा दी है। जिसके जद में आकर ग्रामीण अपनी जमा पूंजी गवाँ रहे है। ताजा मामला मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोहरौदा का है, जहाँ रहने वाले गौरी शंकर केंवट को ठगों ने कार दिलाने के नाम पर अलग अलग किस्तों में प्रार्थी से करीब 3 लाख रुप्ए की ठगी की है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने मस्तूरी थाने में दर्ज कराई है। इस दौरान उसने जानकारी देते हुए बताया कि बीएन गोल्ड कंपनी के सुल्तान शर्मा द्वारा लक्की ड्रा में कार जितने का साझा दिया। जिसमे आरोपी द्वारा मोबाईल नंबर 808570048 में मार्च माह 2018 में काल किया गया तथा कार उपहार में मिलने का झांसा दिया गया जिसके झांसे में आ गया एवं पुन: उसी नंबर पर फिर से काल कर प्रार्थी का नाम पता की पूर्ण जानकारी चाही गयी। जिसके माध्यम से उपहार प्रार्थी के पते पर भेजने का झांसा दिया गया, जिसके झांसे मे आकर प्रार्थी ने अपना नाम एवं पता की जानकारी दे दिया। जिसके बाद अलग अलग बहाने बना कर पो0 बरसाही निवासी आरोपी मनोज कुमार दास , श्वेतांग शर्मा , नारायण चंद्रा , लक्ष्मी दास द्वारा प्रार्थी से अलग अलग किश्तो में पैसे ट्रान्सफर कराए गए। जब पैसे उनके खाते में चले गए तब से आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। जिसके बाद प्रार्थी को ठगे जाने का ऐहसास हुआ। तब जाकर उसने इस पूरे मामले में मस्तूरी थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद से स्थानीय पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button