अन्यछत्तीसगढ़

जिले में सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो – कलेक्टर श्री एल्मा समय सीमा की बैठक सम्पन्न  

Advertisement

जिले के सभी सक्रिय गोठानों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो – कलेक्टर श्री एल्मा
समय सीमा की बैठक सम्पन्न


जगदीश देवांगन,मुंगेली, कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली

बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राज्य शासन की महात्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा पशु पालकों से ंदो रूपये प्रति किलो के दर से गोबर की खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद के निर्माण, भण्डारण, विक्रय और जिले में संचालित सभी सक्रिय गोठानों के बारे में जानकारी प्राप्त की

उन्होने पशुधन के लिए सभी सक्रिय गोठानों में यथा पेयजल, चारा, शेड, फैसिंग जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में स्थापित निस्तारी तथा अन्य तालाब के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होेने निस्तारी तालाब को छोडकर मस्त्य पालन हेतु अन्य सभी तालाबों को पट्टे पर देने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने वर्तमान एवं भूतपूर्व पंचायत पदाधिकारियों से लंबित वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये

बैठक में उन्होने अनूसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को जारी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने आगामी मानसून के दौरान जिले में की जाने वाली पौधा रोपण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और ब्लाक प्लांटेशन के तहत सभी जनपद पंचायत में 5 एकड़ भूमि का पैच चिन्हाकित करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रो में शुद्ध पेयजल (रर्निंग वाटर) के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होने स्कूलों एवं आंगनबाडी केंद्रो में शुद्ध पेयजल (रर्निंग वाटर) हेतु किये जा रहे कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि पोषण वाटिका निर्माण को बढावा देने तथा कुपोषण को दूर करने के लिए विगत 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवाडा प्रारंभ किया गया था। उन्होने पोषण पखवाडा के संबंध में किये गये कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम और एशियन विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से स्वीकृत और निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य और संबंधितों को मुआवजा भुगतान, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में किये जा रहे टेकिंग, कृत्रिम गर्भाधान पशु पालक कृषको को जारी के्रडिट कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति के साथ-साथ एंटीबाॅडी रैपिड टेस्ट के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button