छत्तीसगढ़

जिले के प्रभारी मंत्री ने पत्थलगांव के नए धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ….

Advertisement

जामझोर में सांस्कृतिक भवन तथा कांसाबेल व कोतबा में शव वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा

27-नवंबर,2020

जशपुर-[सवितर्क न्यूज]
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण योजना आर्थिक,सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने आज पत्थलगांव विकास खंड के ग्राम जामझोर में नवीन धान खरीदी केंद का शुभारंभ किया । और हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया । प्रभारी मंत्री ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा आज पत्थलगांव के आस पास के किसानों को धान खरीदी की केन्द्र की सोगात मिली है प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हमेशा किसानों की चिंता की है आज किसानों की समस्या को देखते हुए नवीन धान खरीदी की स्वीकृति दी गई है उन्होंने किसानों की कर्ज माफी की साथ किसानों के धान को 2500 रूपए में लेने का निर्णय लिया गया है । किसानों को लाभान्वित करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की और उन्हें धान की बोनस राशि उनके खाते में जमा की गई उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग की चिंता करती है कोई भूखा ना सोएं इसके लिए गरीब मध्य और सामान्य परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाकर चावल दे रही है साथ ही किसानों के लाभ देने के लिए गोठान के माध्यम से गोबर खरीदी करके उनको भुगतान भी खाते के माध्यम से किया जा रहा है। विधायक जशपुर विनय भगत ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन सब की चिंता करने वाली सरकार है और हर वर्ग को मदद पहुंचाने का सार्थक कार्य कर रही है । कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जामझोर में नवीन धान खरीदी का शुभारंभ होने से आस पास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि जामझोर धान खरीदी केंद में लगभग आस पास के 325 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही धान खरीदी केंद में चबूतरा निर्माण किया जा रहा है और अब तक लगभग 22 चबूतरा निर्माण पूर्ण कर लिया गया है । जशपुर जिले के लगभग 22 हजार 204 किसानों से इस वर्ष धान खरीदी की पूर्ण तैयार कर ली गई है । जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के तहत 42 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत पत्थलगांव के 3 ग्रामो में गौठान की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, आदिमजाति विकास विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को मच्छरदानी, वन विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकर पत्र, कृषि विभाग से 5 हितग्राहियों को मिनी राईस मिल, मत्स्य विभाग से 3 हितग्राहियों को महाजाल एवं आईस बॉक्स, तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को बाड़ी विकास योजना के तहत बीज वितरण मुख्य अतिथि द्वारा वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जामझोर में सांस्कृतिक भवन निर्माण सहित विकासखंड कांसाबेल एवं नगर पंचायत कोतबा में 1-1 शव वाहन की स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर पर कोतबा नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र एक्का, जनपद पंचायत पत्थलगांव सुकृत सिंह उपाध्यक्ष श्री सुमित शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह, सुश्री , रत्ना पैंकरा, बुधियारिन सोनी, मनोज सागर यादव, पवन अग्रवाल , महेंद्र अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव, वनमंडलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के एस मंडावी, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, एसडीएम पत्थलगांव श्री योगेन्द्र श्रीवास, सीईओ श्री सरल अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि सहित आम नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button