छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

जिले के नागरिको ने किया बड़ी उत्साह के साथ छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन

Advertisement

जिले में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर प्रारंभ

नागरिको ने किया बड़ी उत्साह के साथ छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

धार्मिक और ऐतिहासिक ग्राम सेतगंगा में प्रथम शिविर आयोजित

मुंगेली छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जिले का प्रथम फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन धार्मिक और ऐतिहासिक ग्राम सेतगंगा में किया गया।

छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा के निर्देश पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के संबल सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का वितरण किया गया। जिसे नागरिको ने हाथो-हाथ लिया।

इसी तरह जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का लोगों द्वारा बड़ी उत्साह के साथ अवलोकन किया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तापूर्वक जानकारी दी गई और आर्थिक समृद्धि के लिए योजनाओं से लाभ लेने की बात कहीं गयी।

उल्लेखनीय है कि छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के कियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गोठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, अल्पकालिन ऋण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित की गई थी।

नागरिको ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। ग्राम सेतगंगा के श्री महेन्द्र, श्री आर के भास्कर, श्री रामलाल यादव ने गोधन न्याय योजना को पशु पालको के लिए वारदान बताया। इसी तरह श्री गोकुल, श्री झलकराम ने भी छायाचित्र प्रदर्शनी की सराहना की। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्री जय देवांगन, उपसरपंच श्री निरंजन टोण्डर, पंच सर्व श्री नरेन्द्र जयसवाल, श्रीमति प्रेमलता टोण्डर, श्री हरि शंकर गुप्ता, श्री नारायण शर्मा, श्रीमति अमृता सोनी और श्री श्याम टोण्डर मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम सोढार में 04 मार्च को, कुआगांव में 05 मार्च को, बरदुली में 06 मार्च को छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लालपुर में 08 मार्च को, बिजराकापा में 09 मार्च को, अखरार में 10 मार्च को और डिडोरी में 12 मार्च को तथा विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पडियाईन में 15 मार्च को, रोहराकला में 16 मार्च को, बावली में 17 मार्च को और ग्राम धरदेई में 18 मार्च को छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button