अन्यछत्तीसगढ़बिलासपुर

जिला स्तरीय स्कूल सफाई कर्मचारियों ने वादा निभाओ रैली 1 सूत्री मांग को लेकर को कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

Advertisement

जिला स्तरीय स्कूल सफाई कर्मचारियों ने वादा निभाओ रैली 1 सूत्री मांग को लेकर को कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

नेवसा –: जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला बिलासपुर में आज गांधी चौक से सिटी कोतवाली ,गोल बाजार, सदर बाजार, होते हुए बिलासपुर नेहरू चौक मे सुबह 11:00 बजे कर्मचारी इकट्ठा होकर वादा निभाओ निकाल कर निकाल कर जिला कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा मुख्यमंत्री ، राज्यपाल, शिक्षा विभाग शिक्षण संचनालय रायपुर के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
कर्मचारियों की भर्ती अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी के रूप में सन 2011में हुई थी जिन्हें प्रतिमाह ₹2000 मानदेय दिया जाता है । स्कूलों में कर्मचारियों की ड्यूटी प्रशासन के आदेश अनुसार 2 घंटे की है परंतु अधिकांश स्कूलों में पूरे दिन कार्य लिया जाता है,जिसके कारण कर्मचारी दूसरा अन्य कार्य (काम) नहीं कर पाते , तथा इतने कम मानदेय में परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाने के कारण आर्थिक, शारीरिक, मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है कर्मचारियों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है तथा आर्थिक समस्या के कारण कर्मचारी आत्महत्या भी कर चुके हैं कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पहले लिखित में आश्वस्त किए थे कि सरकार बनने पर आप लोगों को पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान किया जाएगा परंतु आज पर्यंत तक मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है इसलिए बिलासपुर जिला के सैकड़ों स्कूल सफाई कर्मचारी 17फरवरी गांधी चौक से बिलासपुर नेहरू चौक से वादा निभाओ रैली निकालकर माननीय कलेक्टर महोदय जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
दिनांक 20फरवरी 2023 तक मांगे पूरी नहीं होने पर छत्तीसगढ़ के सभी
(पांचो)संभागों से पद यात्रा रैली निकालकर रायपुर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा तथा अनिश्चितकालीन हड़ताल रायपुर मे किया जाएगा ।
प्रमुख मांगे :- अंशकालीन को पूर्ण कालीन करने बाबत प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर, जिलाध्यक्ष संतोष नवरंग, ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी संतोष गिरी गोस्वामी, कोटा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष बंजारे, तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चंद्र कौशिक, बिल्हा ब्लॉक सचिव दिलीप भारती, एवं जिला के समस्त पदाधिकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, कर्मचारी महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ललिता अनंत, मोती यादव, सुशील श्रीवास, विनोद खान्डे, दया यादव, उमेश यादव, मान सिंह मरावी, बिहार सिह, राजा पात्रे, नवल साहू,राजेश यादव जिला प्रवक्ता, रमेश निर्मलकर, विद्यानंद निर्मलकर, लल्लन यादव जिला सलाहकार, ओम प्रकाश साहू ब्लॉक सचिव, ईश्वर कश्यप ब्लॉक प्रवक्ता, रामेश्वर श्रीवास, दुर्गा देवी साहू महिला सलाहकार, कर्रा संकुल अध्यक्ष छतलाल, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश छतरी, रामा लहरें, पद्मन पात्रे, संदीप वस्त्रकार, यह जानकारी मीडिया प्रभारी शेखर बैशवाड़े ने दी ‌‌।

Related Articles

Back to top button