छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने धान उपार्जन केंद्र देवरी एवं बेलटुकरी का औचक निरीक्षण किया जिसमें धान उपार्जन केंद्र देवरी में सभी किसानों के बीच मौजूदगी में धान खरीदी का पुनः तौल कराया गया

Advertisement

जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने धान उपार्जन केंद्र देवरी व बेलटुकरी का किया निरीक्षण
धान उपार्जन केंद्र देवरी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल करने के लिए निर्देशित किया–रोहित साहू
जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने धान उपार्जन केंद्र देवरी एवं बेलटुकरी का औचक निरीक्षण किया जिसमें धान उपार्जन केंद्र देवरी में सभी किसानों के बीच मौजूदगी में धान खरीदी का पुनः तौल कराया गयाजिसमें कांटा बाट तौल में बहुत गड़बड़ी पाया गया जिससे रोहित साहू ने नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र प्रभारी को आदेशित किया कि तत्काल इलेक्ट्रॉनिक कांटा तौल का व्यवस्था किया जाए जिससे किसानों के मेहनत पसीने की कमाई के धान तौल में कोई गड़बड़ी ना हो और किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो । केंद्र प्रभारी एवं नोडल अधिकारी ने सोमवार तक इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तौल करने की बात कही। वहीं पर किसानों ने बताया कि यहां पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है एक हैंडपंप है वह भी खराब हो चुका है जिसे साहू जी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएचई विभाग को तत्काल बनाने एवं सुधारने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं धान उपार्जन केंद्र बेलटुकरी में भी निरीक्षण के दौरान किसानों एवं केंद्र प्रभारी के द्वारा बताया गया कि यहां पर बारदाना की कमी है जिससे सोमवार को धान खरीदी नहीं किया जा सकता है जिस बात को लेकर साहू ने उच्च अधिकारीयों से तुरंत बारदाने उपलब्ध कराने की अग्रह किया।अभी तक धान उपार्जन केंद्र देवरी में 8262 क्विंटल खरीदी एवं धन उपार्जन केंद्र बेलटुकरी में 12972 क्विंटल खरीदी किया गया है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने सभी किसानों से की अपील कि धान पंजीयण में कोई भी त्रुटि हो तो धान उपार्जन केंद्र में तत्काल आवेदन प्रस्तुत करें। जिसमें धान उपार्जन केंद्र देवरी में उपस्थित केंद्र प्रभारी मोहम्मद शकील सोसाइटी प्रभारी जीवराखन साहू ऑपरेटर ताम्रध्वज निषाद सरपंच भागवत साहू उपसरपंच डीगेश साहू पंच सुरेंद्र साहू किसान सुकदेव साहू लालजी साहू दशरथ जगदीश अनिल लोकेश्वर दिलीप साहू मदन साहू जेठू राम तेजराम दीनदयाल भरोसी राम कामता साहू धान उपार्जन केंद्र बेलटुकरी में उपस्थित सोसाइटी प्रभारी खिलावन साहू ऑपरेटर बोध राम साहू संचालक नारायण साहू भीमसेन साहू किसान नेमीचंद साहू राजेंद्र साहू हीरा साहू यशवंत साहू एवं जिला पंचायत सदस्य के साथ गए किशोर साहू प्रकाश साहू नेमन साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button