अन्यछत्तीसगढ़

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में 02 मई से 18-45 वर्ष के व्यक्तियों के वैक्सिनेशन की होगी शुरूआत

Advertisement

वैक्सिनेशन के लिए अंत्योदय कार्डधारकों को दी जाएगी प्राथमिकता

सुरेश भट्ट/ गौरेला पेंड्रा मरवाही- जिले में 02 मई से 18-45 वर्ष के व्यक्तियों का वैक्सिनेशन किया जाएगा और इसमें अंत्योदय कार्डधारी अतिगरीब परिवार वालों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सिनेशन की शुरूआत की जाएगी। जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि 18-45 वर्ष के व्यक्तियों की वैक्सिनेशन की शुरूआत गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गौरखेड़ा, पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लटकोनी और मरवाही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चर्चेडी से वैक्सिनेशन की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि वैक्सिनेशन के लिए ऐसे ग्राम पंचायत, जिन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के वैक्सिनेशन में 90 प्रतिशत से अधिक वैक्सिनेशन का लक्ष्य पूरा किया है, को प्राथमिकता देते हुए अंत्योदय कार्डधारकों के अनुसार वैक्सिनेशन किया जाएगा। इसके साथ ही प्राथमिकता के आधार पर क्रमशः अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल परिवारों का वैक्सिनेशन किया जाएगा। कलेक्टर ने 02 मई से होने वाले वैक्सिनेशन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाईजर इत्यादि कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में पंजीकरण इत्यादि के लिए मुनादी कराते हुए जमीनी स्तर पर कार्य किये जाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के वैक्सिनेशन का कार्य भी पहले जैसा ही सुचारू रूप से जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button