अन्यछत्तीसगढ़

जांजगीर जिले को मिली एक नई सौगात,,,जन सेवा के रूप में एम्बुलेंस की सुरुवात की जाएगी

Advertisement

जांजगीर जिले को मिली एक नई सौगात,,,जन सेवा के रूप में एम्बुलेंस की सुरुवात की जाएगी

चाम्पा जांजगीर जिले को मिली एक नई सौगात केंद्रीय मानवाधिकार परिषद दुवारा आज दिनांक 11/11/21 को केंद्रीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मो असलम खान के कुशल नेतृत्व में चाम्पा गेस्ट हाऊस में 12 बजे बैठक रखा गया है जिसका मेन उद्देश्य यह है कि आज कल रोड दुघटना में 30 से 40 प्रतिसत लोगों को सही समय मे उचित बेवस्था नही मिलने के वज़ह से ओ अपनी जान गावा देते ये सभी को देखते हुए केंद्रीय मानवाधिकार परिषद छत्तीसगढ़ आज दिनांक 11/11/21 को जन सेवा के रूप में एम्बुलेंस की सुरुवात की जाएगी जिसकी मेन उद्देश्य यह है रोड दुर्घटना के जितनी मामले हो उनको जो भी हॉस्पिटल जाना चाहते हैं उनको वहाँ छोड़ा जाएगा उससे कोई भी पैसा नही लिया जाएगा वह पूरी तरह निःशुल्क है

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव *जयमल सूर्यवंशी* महिला प्रदेश अध्यक्ष सन्ध्या सूर्यवंशी कोरबा जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव रायगढ़ जिला अध्यक्ष शरीफ सिद्दीकी जांजगीर चाम्पा जिला अध्यक्ष राज कुमार प्रधान दुर्गा कुर्रे संतोष बरेठ प्रदीप कुर्रे जगदीश प्रसाद अशोक चौधरी राज कुमार जावेद खान एवं कार्यकर्ता गढ की मौजूदगी में की जाएगी

Related Articles

Back to top button