अन्यछत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा जिले में 8143 मरीज कोरोना संक्रमण से हुए मुक्त

Advertisement

जांजगीर-चांपा जिले में 8143 मरीज कोरोना संक्रमण से हुए मुक्त…

असलम खान,जांजगीर-चांपा।जिला प्रशासन द्वारा संक्रमितों के समुचित उपचार के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी एवं अन्य सहयोगी विभाग के कर्मचारी भी समर्पित भाव से कार्य कर रहे है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना लक्षण वाले मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। मोबाईल के माध्यम से दिन में 02 बार उनके स्वास्थ की प्रगति की जानकारी ली जाती है। आवश्यकता अनुसार मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जा रहा है। होमआइसोलेशन के मरीजों की सुविधा के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाकर – 6 काउन्टर बनाये गये हैं। इस कंट्रोल रूम से किसी भी समय संपर्क कर कोविड से संबंधित आवश्यक जानकारी, मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।जिले के कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के उपचार के लिए जिला अस्पताल ईसीटीसी और -13 कोविड केयर सेंटर्स में कुल-1402 बेड और निजी 17 अस्पतालो में- 203 बेड की व्यवस्था की गई है। जिला चिकित्सालय परिसर में ईसीटीसी में 9 बेड आईसीयू के और 71 बेड आक्सीजन युक्त है। कोविड केयर सेंटर्स के 303 बेड आक्सीजन युक्त और निजी अस्पताल के 124 बेड आक्सीजन युक्त है। रिक्त बेडों की अद्यतन जानकारी आनलाईन उपलब्ध है। प्रतिदिन जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार विगत- 02 मई से- 11 मई तक- 8 हजार 143 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 मई को 524, 03 मई को 989, 04 मई को 723, 05 मई 577, 06 मई को 609, 07 मई को 1098, 8 मई को 786, 9 मई को 659, 10 मई को 1208 और 11 मई को 970 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है। प्रशासन की अपील के पश्चात जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिक भी आम लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव और उन्हें इलाज में मदद के लिए आगे आ रहें हैं ।

Related Articles

Back to top button