Uncategorized

जशपुर ,तहसीलदार का रास्ता रोक दबंगो ने पीटा तहसीलदार का सहायक गंभीर

Advertisement

जशपुर नगर।ई-कोर्ट में शामिल होकर वापस तहसील मुख्यालय वापस लौट रहे फरसाबहार के तहसीलदार के वाहन पर दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में तहसीलदार का सहायक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं, तहसीलदार को भी मामूली चोटें आईं हैं। घायल सहायक की शिकायत पर तुमला पुलिस ने तीन नामजद सहित 12 आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर थे।मामले में दर्ज किए गए एफआईआर में घटना का कारण दर्ज नहीं किया गया है। मगर, तुमला थाना प्रभारी ने हाल ही में धान और बालू तस्करी के खिलाफ स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की आशंका जताई है। घटना तुमला थाना क्षेत्र के दलटोली गांव के समीप शाम साढ़े छह बजे की है। घायल श्रवण नायक पिता अगनु नायक 30 वर्ष ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि वह शनिवार को तहसीलदार सुनील गुप्ता के साथ ई कोर्ट में शामिल होने के लिए कोल्हेनझरिया गया हुआ था। कोर्ट खत्म होने के बाद वापस लौटने के दौरान दलटोली के समीप दो चार पहिया वाहनों में सवार 10 से 15 लोगों ने एक पुल के पास नायब तहसीलदार के वाहन को रोक लिया। श्रवण नायक ने वाहन से उतर कर आरोपितों से नायब तहसीलदार का परिचय देते हुए सड़क के बीच मे खड़े हुए वाहनों को हटाने के लिए कहा। इतने में आरोपितों ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। गाली देने से मना करने पर आरोपितों ने श्रवण नायक पर डंडा, बेलचा से हमला कर दिया।घायल के मुताबिक, आरोपित उसे जातिगत गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जान बचाने के लिए घायल जंगल की ओर भाग गया। इस बीच आरोपितों ने नायब तहसीलदार के वाहन पर हमला कर, उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में नायब तहसीलदार सुनील गुप्ता भी चोटिल हुए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित वाहन में सवार हो कर मौके से फरार हो गए।

घटना में गंभीर रूप से घायल हुए श्रवण नायक को इलाज के लिए फरसाबहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक श्रवण के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। मामले में तुमला पुलिस ने आरोपित नन्दलाल यादव पिता दिले यादव, नरसिंह यादव पिता दिले यादव, कृषना यादव सहित 12 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 186, 294, 506, 323, 341, 353, 307 और 147 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। तुमला थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button