छत्तीसगढ़

जनसेवा का मिला है अवसर, एकजुटता से जनहित में कार्य करें- राजस्व मंत्री

Advertisement

कलेक्टर किरण कौशल ने नवनियुक्त एल्डरनमेंनों का शपथ ग्रहण कराया

07-अक्टूबर,2020

कोरबा-(सवितर्क न्यूज़) राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नवनियुक्त एल्डरमेनों से कहा है कि नगर पालिक निगम कोरबा में एल्डरमेन के रूप में आप सबको जनसेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। अतः आप सब एकजुटता व पूर्ण सामंजस्य के साथ जनसेवा का कार्य करें, नगर के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएं तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं।
उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने नवनियुक्त एल्डरमेनों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा में 11 नामांकित पार्षदों (एल्डरमेन) की नियुक्ति की गई है, आज जिला पंचायत भवन के सभाकक्ष में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के विशिष्ट आतिथ्य तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था। शपथ अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल द्वारा इन नवनिर्वाचित समस्त 11 एल्डरमेनों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ.शिव डहरिया एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा में एल्डरमेनों की नियुक्ति की गई है, समस्त नवनियुक्त एल्डरमेन जनसेवा के इस दायित्व को पूर्ण तत्परता के साथ निभाएं, नगर विकास के लिए, लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुटता के साथ कार्य करें तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं। उन्होने आगे कहा कि निगम क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने की आवश्यकता है, इसके लिए राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन को निर्देशित करते हुए उन्हेाने कहा कि अन्य कार्यो के साथ-साथ निगम क्षेत्र की सड़कों के निर्माण व मरम्मत पर प्राथमिकता के साथ कार्य किए जाएं ताकि आमजन को आवागमन में होने वाली असुविधा को दूर किया जा सके।
मिलेगा नवनियुक्त एल्डरमेनों के अनुभव का लाभ- इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर के विकास के लिए नवनियुक्त एल्डरमेनों के अनुभव का लाभ निगम को प्राप्त होगा तथा हम सभी एकजुट होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए नगर निगम केारबा को एक आदर्श निगम व जनसेवक संस्था के रूप में पहचान दिलाएंगे। उन्होने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ.शिव डहरिया एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के मार्गदर्शन मंे निगम में 11 एल्डरमेन नामांकित किए गए हैं, जिसके लिए मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होने कहा कि कोरबा नगर के सर्वांगीण विकास के लिए, नागरिक सुविधओं की और अधिक बेहतरी के लिए, शासकीय योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन कर अंतिम छोर में खडे़ व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचाने के लिए हम निरंतर काम करेंगे, ऐसा मैं राजस्व मंत्री जी को विश्वास दिलाता हूॅं।
नवनियुक्त एल्डरमेनों ने किया शपथ ग्रहण- शपथ अधिकारी व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने नवनियुक्त सभी 11 एल्डरमेनों को पद की शपथ दिलाई। नवनियुक्त एल्डरमेन श्री ठाकुर प्रसाद अकेला, श्रीमती संगीता सक्सेना, श्रीमती रूपा मिश्रा, श्री पुरान दास महंत, श्री मनीराम साहू, श्री एस.मूर्ति, श्री परमानंद सिंह, श्री बच्चू लाल मखवानी, मो.आरिफ खान, श्रीमती गीता गभेल एवं श्री आशीष अग्रवाल ने शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा, पार्षद व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सुरेन्द्र प्रताप जायवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सपना चैहान, अमरजीत सिंह, सुखसागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, पार्षद अनुज जायसवाल, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, पूर्व नेताप्रतिपक्ष मुकेश राठौर, कांग्रेस दर्री ब्लाक अध्यक्ष सुधीर जैन, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, एफ.डी.मानिकपुरी आदि के साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button