Uncategorizedबिलासपुर

जनपद पंचायत मस्तूरी में समीक्षा बैठक कार्य में उदासीनता को लेकर कई कर्मचारीयो को नोटिस

Advertisement

जनपद पंचायत मस्तूरी में समीक्षा बैठक कार्य में उदासीनता को लेकर कई कर्मचारीयो को नोटिस

मस्तूरी सवितर्क न्यूज विवेक देशमुख

जनपद पंचायत मस्तूरी के सभाकक्ष में नरवा, गरुथा, धुरुया अक बाड़ी के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी के द्वारा गोन न्याय योजना के पनित ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी सधिय, रोजगार सहायक एवं कृषि विभाग के सहायक कृषि विकास विस्तार अधिकारियों की बैठक लिया गया जिसमें गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्म खरीदी, खाद उत्पादन के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया गया। कुछ ग्राम पंचायतों में गोबर खरीदी की मात्रा कम पायी गयी

एवं खाद उत्पादन अत्यंत कम पाया गया जिस पर अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले नोडल अधिकारी श्री बुद्धेश्वर नायक सहायक करारोपण अधिकारी, श्री जगमोहन साहू सहायक विकास विस्तार अधिकारी, श्रीमती सुषमा गर्ग सहायक कृषि विकास विस्तार अधिकारी, श्रीमती प्रियवंदा कश्यप सहायक कृषि विकास विस्तार अधिकारी, श्री राकेश डोंगरे सचिव ग्राम पंचायत नरगोड़ा, श्री सेवकदास पै्णव सचिव ग्राम पंचायत ठरकपुर, श्री टिकाराम चंदाकर सचिव ग्राम पंचायत बनियाडीह एवं संबंधित ग्राम के रोजगार सहायको को नोटिस जारी कर कार्या में प्रगति नही होने के संबंध स्पष्टीकरण मांगा गया। आगे कार्या में प्रगति नही लाने पर बैतन रोकने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कृषि अधिकारी जायसवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी विकास जायसपाल भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button