अपराधछत्तीसगढ़

जड़ी-बुटी बेचने के नाम पर की धोखाधड़ी, कुसमुण्डा पुलिस ने नगदी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisement

जड़ी-बुटी बेचने के नाम पर की धोखाधड़ी, कुसमुण्डा पुलिस ने नगदी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

शशी मोहन कोशला की खास खबर

कोरबा जिले के थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत जड़ी बुटी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 62000 रूपये गबन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा-420.34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बेनेदिक तिर्की पिता स्व. अल्फोन्स तिर्की उम्र 65वर्ष निवासी- कबीर चौक कुसमुण्डा हीरो एजेन्सी के पास थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.07.2021 को शाम 06.00 बजे दो व्यक्ति मोटर सायकल से प्रार्थी के घर आये जिन्होने ने अपना नाम अभिलाष पोर्ते व आकाश नेताम बताया और बोले की हम लोग वैद्य है शुगर, बीपी की बीमारी का जड़ी बुटी से उपचार करते है। सभी प्रकार की बीमारियों का ईलाज जड़ी बुटी के माध्यम से करते है। कोसमनारा रायगढ़ में हमारा जड़ी बुटी का फार्म है, हम लोग जड़ी बुटी का प्रचार कर रहे है। तब प्रार्थी द्वारा अपने शुगर, बीपी बीमारी के बारे में उन लोगो को बताया तो वे लोग बोले कि दवाई महंगा है, उसे आर्डर देकर मंगवाना पड़ेगा जिसकी कीमत 62880 रूपये है कहकर प्रार्थी से नगद 60000 रूपये तथा गूगल पे के माध्यम से 2000 रूपये लेकर चले गये। जो वे लोग दूसरे दिन दवाई लेकर नही आये तो प्रार्थी को संदेह हुआ कि उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा उससे धोखाधड़ी कर 62000 रूपये को हड़प कर चले गये है।प्रार्थी के रिपोर्ट त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कुसमुण्डा में उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 326/2021 धारा- 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर आरोपियों की तत्काल पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु थाना कुसमुण्डा प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पतासाजी हेतु रवाना किया गया। आरोपियों के मोबाईल नंबर का लोकेशन हेतु सायबर सेल कोरबा से मदद ली गई तो पता चला कि उक्त दोनो आरोपीगण घटना को अंजाम देने उपरांत राज होटल सीतामढ़ी कोरबा में छिपकर ठहरे हुये है। जिन्हे होटल से बरामद कर थाना लाया गया तथा उनके कब्जे से 2 जड़ी बुड़ी से भरी बैग व प्रार्थी से लिये गये नगदी रकम 60000 रूपये को तथा घटना में प्रयुक्त मोबाईल व मो.सा. होण्डा एक्स ब्लेड क. सीजी 04 एम.एस. 2183 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम से निरीक्षक लीलाधर राठौर, उनि शिवकुमार धारी, उनि कृष्णा साहू (सायबर सेल प्रभारी), सउनि दुर्गेश राठौर (सायबर सेल), सउनि परमेश्वर राठौर, आरक्षक सुशांत टोप्पो, महेन्द्र चंद्र व योगेन्द्र आदिले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपीगण :

  1. अभिलाष पोर्ते पिता लक्षन पोर्ते उम्र 26वर्ष साकिन ग्राम खम्हरिया पो. छत्तौर थाना नेवरा तिल्दा जिला
    रायपुर (छ.ग.)
  2. आकाश नेताम पिता स्व. शंकर नेताम उम्र 22वर्ष साकिन ग्राम खपरीकला थाना नेवरा तिल्दा जिला रायपुर
    (छ.ग.)

Related Articles

Back to top button