अन्यछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 4563 नए मरीज मिले.. 28 की मौत..

Advertisement

छत्तीसगढ़ में 4563 नए मरीज मिले.. 28 की मौत..

मनोज शुक्ला,रायपुर– छत्तीसगढ़ में आज रिकार्ड 4563 मरीज मिले हैं, यह प्रदेश में महामारी की आधिकारिक एंट्री के बाद से एक दिन में मरीजों के मिलने की सर्वाधिक संख्या है। वहीं 28 लोगों की मौत भी हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना के कुल मरीज 3.49 लाख से ज्यादा हो गये हैं।

वहीं आज 839 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 25529 हो गये हैं।

रायपुर में आज रिकार्ड 1291 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग में 1199 नये कोरोना के केस आये हैं।

बिलासपुर में 224, राजनांदगांव में 400, कवर्धा 72, बालोद- 119, बेमेतरा- 141, धमतरी- 130, बलौदाबाजार- 101, महासमुंद- 129, गरियाबंद- 41, रायगढ़- 63, कोरबा- 76,जांजगीर- 62, मुंगेली- 47, सरगुजा-97, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 21, कोरिया- 55, सूरजपुर- 67, बलरामपुर- 27, जशपुर- 54, बस्तर- 85, कोंडागांव- 14, दंतेवाड़ा- 2, सुकमा- 2, कांकेर- 36, नारायणपुर- 4 और बीजापुर में भी 4 मरीज मिले हैं।

एक दिन में 28 मरीजों की मौत, रायपुर में सर्वाधिक
मंगलवार की रात से बुधवार की रात तक 24 घंटों में प्रदेश भर में कोरोना के 28 मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में सर्वाधिक 9 लोग रायपुर के ही हैं।

रायपुर के अशोक नगर, श्याम नगर, कृष्णा नगर, मोवा, गायत्री नगर, टिकरापारा, श्रीनगर रोड और बुढ़ापारा इलाके के 9 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग जिले में 7 लोगों की मौत हुई है।

ये लोग दुर्ग, भिलाई के वार्ड 28, भिलाई के संतोषी पारा, भिलाई के एलआइसी कॉलोनी, दुर्ग के बजरंग मंदिर, गनियारी गांव और चरोदा के निवासी थे। धमतरी के चार महासमुंद के तीन मरीजों की मौत भी इलाज के दौरान हुई है।

Related Articles

Back to top button