अन्यछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में संभावित लॉकडाउन की आहट से सिगरेट, गुटका व गुड़ाखू हुए महंगे…

Advertisement

छत्तीसगढ़ में संभावित लॉकडाउन की आहट से सिगरेट, गुटका व गुड़ाखू हुए महंगे…

बिलासपुर: कोरोना की तीसरी लहर के संभावित लॉकडाउन को देखते हुए सिगरेट, गुटका एवं गुड़ाखू के कालाबाजारी करने वाले सुनियोजित तरीके से मूल्य बढऩा शुरू कर दिया है।

विगत कुछ दिनों में माल नही आने के नाम पर सिगरेट, गुटका एवं गुड़ाखू के थोक मूल्य में 05 से 10 रूपये की वृद्धि होने से चिल्लर के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

गौरतलब है कि पिछले लॉकडाउन के दौरान सिगरेट, गुटका एवं गुड़ाखू कई गुना अधिक मूल्य पर बेचा गया था।

संभावित लॉकडाउन से पहले ही सिगरेट, गुटका एवं गुड़ाखू की कालाबाजारी की पूरी तैयारी कर ली गई है, और सप्लाई कम होने के नाम पर इसके मूल्य वृद्धि का दौर शुरू हो गया है।

Related Articles

Back to top button