Uncategorized

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

Advertisement

आज तक के सारे रिकॉर्ड हुए ध्वस्त
एक ही दिन में मिले 1916 नए मरीज!

बिलासपुर से मिले 194 नए संक्रमित स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरोना बुलेटिन जारी

02,Sep,2020

[सवितर्क न्यूज़]-छत्तीसगढ़ में आज कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक रोज में 1916 नए मरीज सामने ला दिए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 35330 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज रात 9:00 बजे तक की स्थिति के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1916 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही अब एक्टिव मामलों की संख्या 16811 हो गई है। आज 653 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। जबकि अब तक कुल 18220 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज 12 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक यह आंकड़ा 299 पर पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ में आज पाए गए नए कोरोना पॉजिटिव की जिला वार स्थिति इस प्रकार है- राजधानी रायपुर जिले से 674, दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138, राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर चांपा से 51, बलौदा बाजार से 40, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली और जशपुर से 21-21, सुकमा से 17, गरियाबंद कोंडागांव दंतेवाड़ा और नारायणपुर से 16-16, कोरिया से 15, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर और कांकेर से 07-07, सूरजपुर से 05, अन्य जिलों से 4 मरीज पाए गए हैं। आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किए जाने की प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Back to top button