अन्यछत्तीसगढ़

*छत्तीसगढ़ का बजट’ प्रदेश के लिए एक नया आयाम,महिलाओं का बढ़ा सम्मान:-उषा श्रीवास प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव*,

Advertisement

छत्तीसगढ़ का बजट’ प्रदेश के लिए एक नया आयाम,महिलाओं का बढ़ा सम्मान:-उषा श्रीवास प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव,

सवितर्क न्यूज, मनोज शुक्ला

छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव उषा श्रीवास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को छत्तीसगढ़ को एक नया आयाम देने वाला विकास की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया है।

उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का परचम विश्व मे चर्चा का विषय बना हुआ है, ऎसे में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर के साथ यहां के संसाधनों का समुचित उपयोग कर छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार देने वाला साथ ही यहां के वनोपज और कृषि उत्पादों को प्रोसेसिंग करने ग्रामीण, शिल्पउद्योग एवं फ़ूड पार्क तेलधानी, चर्मशिल्पकार,लौहशिल्पकार,रजक कार शिल्प, बोर्डों का गठन को ऐतिहासिक व दूरदृष्टि कदम बताया है।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में

भूपेश सरकार ने एक कृतमान कायम करते हुए प्रदेश को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय की सोच शिक्षा को लेकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की घोषणा

और साथ ही तीन कन्या महाविद्यालय एवं नए हॉस्टल अनुसूचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु स्थानीय वर्गों के लिये,जब प्रदेश में लोग ज्यादा से ज्यादा पढ़ें लिखें लोग होंगें तो निश्चित रूप सेप्रदेश निरंतर आगे बढ़ता ही जायेगा,
साथ ही सा

स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाकर ₹6000 कर दिया है,

जिससे निश्चित रूप से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है,महिलाओं को जो मान सम्मान कांग्रेस की सरकार में मिला आज तक किसी सरकार में नही मिला

,उसके प्रति छत्तीसगढ़ की महिलाओं की तरफ़ से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करतीं हूँ,

साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पेश बजट हर सेक्टर के लिए बहुत ही सराहनीय बजट है जो स्वागत योग्य है श्रीमती श्रीवास ने कहा कि दूसरी ओर हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत पचास करोड़ की राशि की घोषणा की है साथ ही वही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को उनके काबिज भूमि में पट्टा देने की घोषणा भी की है।

साथ ही साथ पत्रकार साथियों के लिए भी मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा दिल दिखाया है।

किसी भी पत्रकार भाई की आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये की सहायता बहुत ही सराहनीय है-

जो कि एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है जो निश्चित तौर पर पत्रकारों और उनके परिजनों के लिये बेहतर प्रयास है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एक किसान है,

किसान देश का पेट भरने के लिए अनाज पैदा करता है जिससे देश के लोगों का पेट भर सके,मुख्यमंत्री जी के इस बजट ने साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच को जिन्होंने सभी वर्गों का ख्याल इस बजट में रख़ा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री निश्चित रूप से बधाई के पात्र है।

Related Articles

Back to top button