अन्यअपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने एक बार फिर ट्रेन के माध्यम गाँजा तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है…

Advertisement

जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने एक बार फिर ट्रेन के माध्यम गाँजा तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है

जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने एक बार फिर ट्रेन के माध्यम गाँजा तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है, जिसमें आरोपी के ट्राली बैग से 45 किलो 200 ग्राम गाँजा बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी क्राइम टीम को सूचना मिली कि ट्रेन क्रमांक 18477 पूरी ऋषिकेश उत्कल एक्स. के ए सी कोच के बी 3 में सीट नंबर 5 में एक संदिग्ध व्यक्ति आनंद दास पिता वृंदावन दास उम्र 32 वर्ष पता शास्त्री साही नेहरू कालोनी कटक (ओडिसा) के पास दो ट्रॉली बैग व एक थैला है, जिसकी गतिविधियाँ संदेहास्पद है। जहाँ जीआरपी की टीम ने दबिश दी और समान की चेकिंग की गई, इस दौरान दोनों ट्रॉली बैग और एक थैले से 45 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमत 452000 रूपये लगभग हैं जो अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कटक से दिल्ली गाँजा लेकर जा रहा था। उक्त कार्यवाही हेतु जी आर पी थाना बिलासपुर के अप. क्र.14/23 धारा 20(B) नार्कोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान एसआरपी रेल रायपुर, उप. पु. अधी. रेल रायपुर उप. नि. डी. एन श्रीवास्तव, आर. लक्ष्मण गाईन मन्नु प्रजापति, राजा दुबे, संतोष राठौर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button