अन्यबिलासपुर

छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के द्वारा अलग अलग जगहों पर ट्रेनिंग..

Advertisement

छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के द्वारा अलग अलग जगहों पर ट्रेनिंग..

राकेश खरे/,छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के द्वारा 14 मार्च को अलग अलग दो जगह राजीव विहार बिलासपुर एवं रामा वैली में कलर बेल्ट एवं कोच ट्रेनिंग एग्जाम लिया गया छत्तीसगढ़ से 11 जिलों से टोटल 85 बच्चो ने भाग 15 बच्चो ने कोच की ट्रेनिंग लिया कलर बेल्ट की एक्जाम में बच्चो की उम्र एवं वजन केटेगरी से एग्जाम हुआ

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नमन प्रियल नीलिमा देवांस हिमनेश सुरुचि आरज़ू गुप्ता समृद्धो सातवीं आदित्री दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अथर्व अनिमेष इशू टिसा एडिशन नेहा मिरी मीना खुशी रुद्र नित्या पांडे दर्शित वर्धन दीक्षा गोड चंचल तेजेस्विनी लता रीना
एवम्

तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले ओम गुप्ता पुरवा अग्रवाल दीपक धीरज सानवी अनिशा केशव अग्रवाल सौर्य सिमरन निष्का कोच के रूप में ट्रेनिंग लेने वाले स्वाति बघेल राघव बघेल दुर्गेश कुमार वीरेंद्र कुमार आशीष कुमार उदित कुमार मोहाले रिमझिम भुनेश्वरी गीता बारगाह प्रदीप टंडन आकाश सामिल हुए मास्टर गणेश सागर बच्चो को कोरियन भाषा में ट्रेनिंग कराया आगामी मई माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी इसकी तैयारी चल रही है

Related Articles

Back to top button