अपराधछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली की मारे जाने की खबर …!

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली की मारे जाने की खबर …!

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत कोरचोली और तोड़का के बीच जंगलों में सुबह लगभग 6:30 बजे डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। माओवादियों की कंपनी नम्बर 2 कमाण्डर वेल्ला एवं गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम दिनेश एवं अन्य की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलो की टीम रवाना हुई थी। जंगली पहाड़ी में फोर्स को देख माओवादियों द्वारा फायरिंग करने जवानों ने भी जवाबी कार्यवाही है।मौके पर सर्चिंग कार्यवाही जारी है।

जानकारी अनुसार इस मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे की खबर है साथ ही हथियार के साथ शव भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ स्थल पहाड़ी व जंगली क्षेत्र है। पुलिस जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है। इस घटना के संबंध में एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि कोरचोली के जंगल में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवान अभी तक घटनास्थल से लौटे नही है। मुठभेड़ के आसपास जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है। पुलिस पार्टी के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button