Uncategorizedअन्यछत्तीसगढ़

छग लोक सेवा आयोग में हो रही गड़बड़ियों के खिलाफ अभ्यर्थि..

Advertisement

छग लोक सेवा आयोग में हो रही गड़बड़ियों के खिलाफ अभ्यर्थि..

कमल दुसेजा,बिलासपुर/छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की असंवेदनशीलता एवं हमारे द्वारा जारी आंदोलन के सम्बन्ध में।,जैसा की आपको ज्ञात है कि हम अभ्यर्थी लगातार CGPSC से बुनियादी सुधार एवं CGPSC pre 2020 के संशोधित मॉडल आंसर में हमारी आपत्तियों पर पुनः विचार करने की मांग विगत 30 दिनों से कर रहे है इस विषय पर आयोग संज्ञान लेने के बजाय आयोग इस आपदा(कोरोना महामारी के कारण आंदोलन में प्रतिबंध एवं हाई कोर्ट में सुनुवाई न हो पाना) को अपनी गलती छुपाने के अवसर के रूप में देख रहा है इसलिए आयोग द्वारा छात्रों को हतोत्साहित करने वाला निर्णय जैसे 20% प्रश्नों के रद्द होने पर परीक्षा रद्द होना, CGPSC 2020 का टाइम टेबल घोषित करना इत्यादि असंवेदनशील निर्णय लिए जा रहे है जिसका हम सभी अभ्यर्थीगण निंदा करते है और इन निर्णयों से अब अभ्यर्थियों में आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश बढ़ गया है

।कोरोना के प्रतिबंध के बीच भी हम लगातार अभ्यार्थीगण व्यक्तिगत आंदोलन जारी रखे हुए है।इस बीच 25 अप्रैल को सभी अभ्यर्थियो द्वारा व्यक्तिगत आंदोलन किया गया जिसमे आयोग द्वारा जारी मुख्य परीक्षा 2020 का विरोध में अभ्यर्थियो द्वारा आयोग द्वारा जारी मुख्य परीक्षा 2020 के सांकेतिक समय सारणी का दहन किया गया आयोग को पुनः प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित मॉडल आंसर जारी करने या कोर्ट के निर्णय तक मुख्य परीक्षा रद्द करने की मांग की गई।ज्ञात हो कि आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा की तारीख 18 से 21 जून घोषित कर दिया गया है तथा मुख्य परीक्षा के फॉर्म भरवाये जा रहे है।

इसके लिए अभ्यर्थियो द्वारा कोरोनो के परिस्थितियों को ध्यान रखकर पोस्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में सुधार की मांग को सोशल मीडिया के माध्यम से पुनः अपील की गई है।चूंकि लॉक डाउन के कारण हाई कोर्ट भी बंद है इसलिए हमने 9 अप्रैल को तत्काल सुनुवाई का आग्रह माननीय हाई कोर्ट से किया है ताकि हम अभ्यर्थियो को जल्द से जल्द न्याय मिले।हम पुनः आपके माध्यम से माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय से आग्रह करते की जल्द से जल्द हमारे विषय मे सुनवाई कर हम अभ्यर्थियो को न्याय प्रदान करे।

आंदोलन के क्रम में हमारे द्वारा 8 अप्रैल से पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है चूंकि छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में लॉक डाउन है फिर भी अन्य जिलों से अभीतक हमारी जानकारी में करीब 7000 से भी ज्यादा पोस्ट कार्ड पोस्ट कर दिए गए है ।ये पोस्ट हमारी 13 सूत्रीय मांगो एवं छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में सुधार के सुझाव के साथ प्रेषित किये जा रहे है।ये पोस्टकार्ड आयोग के अध्यक्ष, सचिव,सदस्यगण,माननीय मुख्यमंत्री महोदय,माननीय राज्यपाल महोदया, माननीय राष्ट्रपति महोदय,माननीय प्रधानमंत्री महोदय,माननीय अध्यक्ष संघ लोकसेवा आयोग के नाम पर प्रेषित किये जा रहे है।हमे उम्मीद से की 15 मई तक छत्तीसगढ़ से लगभग 50000 पोस्टकार्ड आयोग कार्यालय पहुँचेगा तथा आयोग को अभ्यर्थियों के पक्ष में संवेदनशील होकर सुधार लागू करने की मांग करेगा।चूंकि अब आयोग पूरी तरह से असंवेदनशील हो चुका है और अभ्यर्थियो में आयोग के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है इसलिए अब कोरोना के लॉक डाउन के बीच अभ्यर्थियो द्वारा रणनीति के अनुसार विरोध प्रदर्शन एवं अपनी बात आयोग तथा शासन तक पहुचाने का कार्य किया जाएगा।साथ ही साथ यदि कोरोना के स्थिति के अनुसार प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर कोरोना के नियमों के अधीन ‘आयोग की मुर्दा कार्यप्रणाली’ की शवयात्रा निकालकर का पुतला दहन किया जाएगा जिसमे मई माह में बिलासपुर तथा रायपुर में यह आयोजन किया जाएगा ।महोदय,हमने लगातार माननीय राज्यपाल महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आयोग में हो रही गड़बड़ी और सुधार के विषय पर चर्चा के लिए लिखित आवेदन देकर कोरोना के नियमो के अधीन समय का आग्रह किया है परंतु आज दिनाँक तक हमे कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।जिसको लेकर हम छत्तीसगढ़ के युवा दुःखी व नाराज है।इसके अतिरिक्त हमने माननीय राज्यपाल महोदया जी को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देकर return गिफ्ट में छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में सुधार और मुलाकात का समय का आग्रह पुनः किया है जिस पर अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नही है।साथ ही साथ इस मुद्दे पर हमने हाई कोर्ट पर भी केस लगा दिया है जिसमे अभी तक 150 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना याचिका प्रस्तुत कर दिया है।महोदय ,हम अपनी लड़ाई रोड और कोर्ट दोनों पर पूरी मजबूती के साथ कोरोना के नियमो को ध्यान रख कर लड़ रहे है ।अतः हम अपनी बात आपके माध्यम से समाज और सरकार तक ले जाने में आपके समाचार कर सहयोग चाहते है

Related Articles

Back to top button