अन्यछत्तीसगढ़

छग में 185 पुलिसकर्मी ASI से SI के पद पर पदोन्न

Advertisement

छग में 185 पुलिसकर्मी ASI से SI के पद पर पदोन्नत

मनोज शुक्ला,,रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 185 पुलिसकर्मी एएसआई से एसआई पद पर पदोन्नत के लिए फिटलिस्ट जारी किया है. रायपुर जिले में पदस्थ 35 एएसआई की एसीआर नहीं पहुंचने से एसआई बनने से वंचित हो गए. जबकि प्रोमोशन से वंचित 35 एएसआई के कई जूनियरों को प्रमोशन मिला है. कई वंचित एएसआई इसी साल रिटायर्ड हो रहे है. पदोन्नत के संबंध में डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश जारी किया है.डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी आदेश में कहा है कि योग्यता सूची में सम्मिलित किसी कर्मचारी के खिलाफ यदि विभागीय जांच या अपराधिक प्रकरण की कार्रवाई लंबित हो और कोई बड़ी सजा मिल चुकी हो, तो यह योग्यता सूची (पदोन्नत) को प्रभावित करेगी. ऐसे पुलिसकर्मी का प्रकरण पूर्ण वस्तुस्थिति सहित पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर को तत्काल भेजा जाए.इनके अलावा यदि किसी कर्मचारी को पदोन्नति होने के बाद उन्हें किसी प्रतिकूल टीका, बड़ी सजा या ऐसी कोई जानकारी जो कि उनकी पदोन्नति को प्रभावित कर सकती हो, उनकी योग्यता सूची को प्रभावित कर सकती हो और विभाग के ध्यान में आता है, तो संबंधित कर्मचारी की पदोन्नति निरस्त की जा सकेगी. यह योग्यता सूची प्रकाशित होने के दिन से 18 महीने की अवधि और नई योग्यता सूची प्रकाशित होने तक इसमें जो भी पहले हो तभी तक प्रभावित होगी.

Related Articles

Back to top button