Uncategorizedअन्यछत्तीसगढ़

छग में वैक्सीनेशन को बांटा गया 4 कैटेगरी में…

Advertisement

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को बांटा गया 4 कैटेगरी में…जानिये फ्रंटलाइन वर्करों के लिए क्या दिखाना होगा दस्तावेज आदेश की कॉपी  छत्तीसगढ़: रायपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 18+ लोगों का टीकाकरण अभियान जारी है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक कमेटी गठित की गई थी. समिति की अनुशंसा पर विचार कर राज्य सरकार ने 4 श्रेणियों में वैक्सीनेशन को बांट दिया है. बीपीएल, एपीएल और अंत्योदय कार्डधारियों को अलग-अलग कैटिगिरी में रखा है. स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्रंट लाईन वर्कर की पहचान के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शी सिद्धांत जारी किया जाएगा। यदि फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी का कोई व्यक्ति एपीएल का छोड़कर अन्य कोई राशनकार्ड लाता है तो उसे भी उस राशनकार्ड की श्रेणी में माना जाएगा और यदि राशनकार्ड लेकर नही आता है तो उसे फ्रंट लाईन वर्कर की श्रेणी में माना जाएगा। जेल में रहने वाले बंदियों को भी टीकाकरण में वही प्राथमिकता दी जाए जो फ्रंटलाइन वर्कर को दी जाएगी क्योकि वो अपनी सुरक्षा नही कर सकते। इसी प्रकार वकीलों और पत्रकारों तथा उनके इमिडियेट परिजनों को भी फ्रंटलाईन वर्कर के समान ही टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button