अन्यछत्तीसगढ़

छग में कोरोना के 15 हजार 157 केस सामने आए हैं.253 लोगों की मौत

Advertisement

छग में कोरोना के 15 हजार 157 केस सामने आए हैं.253 लोगों की मौ

मनोज शुक्ला ।रायपुर छत्तीसगढ़ में बुधवार को करीब 10 हजार कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, जानिए क्या है आज की स्थिति ?रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में बुधवार को 15 हजार 157 केस सामने आए हैं. जबकि 253 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर केबीच राहत भरी खबर ये है कि 9 हजार 674 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 6 लाख 63 हजार 694 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 9 हजार 738 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 29 हजार 211 है. जबकि आज 59 हजार 857 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया हैंआज रायपुर में 916 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 604, राजनांदगांव में 577, बिलासपुर में 1193, कोरबा में 1279, बेमेतरा में 338, कवर्धा में 327, धमतरी में 471, बालौदाबाजार में 661, महासमुंद में 517, गरियाबंद में 298, सरगुजा में 720, रायगढ़ में 1142, जांजगीर में 1006 कोरोना मरीज मिले हैं रायपुर में कोरोना वायरस से 64 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 29, दुर्ग में 17, राजनांदगांव में 8, बालोद में 3, धमतरी में 10, कोरबा में 13, रायगढ़ में 38, कवर्धा में 8, जांजगीर में 18 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में मौतों का कहर जारी है.

Related Articles

Back to top button