अन्यछत्तीसगढ़

छग में कोरोना के 1285 नए मरीज ,26 लोगों की मौत

Advertisement

छग में कोरोना के 1285 नए मरीज ,26 लोगों की मौत

मनोज शुक्ला,रायपुर। . छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1 हजार 285 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जबकि 26 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत है. छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 3 हजार 119 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 47 हजार 527 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 243 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 21 हजार 90 है. जबकि आज 49 हजार 509 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है.

आज रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 32 हजार 227 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 1052, बीपीएल के 10287, एपीएल के 19881, फ्रंटलाइन वर्कर के 1007 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है. अब तक कुल 8 लाख 63 हजार 508 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है.छत्तीसगढ़ में 45 वर्ष से अधिक के 77 प्रतिशत नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 8 लाख 31 हजार युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है. सभी आयु वर्ग और श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाए गए पहली और दूसरी डोज को मिलाकर प्रदेश में अब तक (6 जून तक) 71 लाख 14 हजार टीके लगाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button