अन्यछत्तीसगढ़

छग में आज 1460 नये मरीज मिले, 23 लोगों की मौत

Advertisement

छग में आज 1460 नये मरीज मिले, 23 लोगों की मौत

मनोज शुक्ला,रायपुर– छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज और मौत दोनों की रफ्तार धीमी हुई है। प्रदेश में आज 1460 नये मरीज मिले हैं, वहीं 23 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं आज कोरोना से 3188 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। छत्तीसगढ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 26977 रह गयी है। अब तक प्रदेश में 9 लाख 38 हजार 81 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 162 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 977 है. जबकि आज 48 हजार 814 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

पॉजिटिविटी दर में गिरावट

अभी प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3 जून को घटकर 2.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है. बीते ढाई महीने के दौरान यह संक्रमण की सबसे निम्न दर है. पिछली बार19 मार्च को दर 2.9 

जशपुर में आज सबसे ज्यादा 117 मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 104 नये मरीज मिले हैं। अच्छी बात ये है कि प्रदेश के 26 जिलों में आंकड़ा मरीजों का 100 से कम आया है।
आज जशपुर में सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर और जांजगीर में 3 मरीजों की मौत हुई है, रायगढ़ और कांकेर में 2-2 मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button