अपराधछत्तीसगढ़

चैतमा परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद..! 10 नग लकड़ी के साथ ट्रेक्टर जब्त

Advertisement

चैतमा परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद..! 10 नग लकड़ी के साथ ट्रेक्टर जब्त


शशी मोहन कौशला कोरबा/पाली:- चैतमा वनपरिक्षेत्र में इन दिनों लकड़ी तस्करों के हौसले काफी बुलंद है जो अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए हरे- भरे जंगल के उजाड़ कार्य मे संलिप्त रहते हुए बड़े- बड़े इमारती लकड़ियों को काटकर तस्करी के माध्यम से अन्यंत्र खपाने में लगे हुए है।बीते 04 जून की देर शाम एक सोल्ड ट्रेक्टर वाहन के माध्यम से इमारती लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया जहां बेखौफ तस्करों द्वारा जंगल से बड़े- बड़े साल के पेड़ों को बेदर्दी से काट और सिलपट बनाकर 10 नग इमारती लकड़ी को वाहन में लादकर ईरफ- चैतमा के रास्ते अपने गंतव्य की ओर खपाने ले जा रहे थे कि इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर उक्त ट्रेक्टर को वन कर्मचारियों ने पकड़ा और चैतमा वन कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा करा दिया गया है।मामले में वन विभाग ने 10 नग शिलपट जब्त की है जिसका अनुमानित मूल्य 7 हजार 500 रु है उक्त मामले में वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को जब्त किया गया है,किसके कहने पर लकड़ी तस्करी का काम किया जा रहा था एवं यह क्रम कितने दिनों से जारी था…?वन अधिनियम की कार्यवाही में यह भी जांच का विषय है।

Related Articles

Back to top button