छत्तीसगढ़

चेतना एन एटेम्पट फॉर पब्लिक कन्सीयेशनेस एटलार्ज शुरू किया गया है।

Advertisement

मुंगेली 04 दिसम्बर 2020// जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक विषयों के संबंध में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में जागृति लाये जाने के उदेश्य से एक विशेष अभियान जन चेतना एन एटेम्पट फॉर पब्लिक कन्सीयेशनेस एटलार्ज शुरू किया गया है। जिसके अतंर्गत विधिक विषयों को सरल हिन्दी भाषा में जानकारी विडियो तथा पीपीटी फार्म में संकलित की गई है, जो प्राधिकरण के यूट्यूब चैनल जन चेतना सीजीएसएलएसए एवं एसएफएलए जीएसएलएसए तथा मोबाईल एप न्याय सीजीएसएलएसए में उपलब्ध है। मुंगेली जिले के नागरिक यदि विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित विषयों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उक्त यूट्यूब चैनल एवं मोबाईल एप को डाउनलोड एवं सब्सक्राइब कर सकते हैं। साथ ही सीजीएसएलएसए डाट जीवोवी डाट इन में भी प्राप्त कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button