अन्यराष्ट्रीय

चक्रवाती तूफान का असर,बंगाल ,ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश ,अलर्ट जारी

Advertisement

चक्रवाती तूफान का असर,बंगाल -ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश,अलर्ट जारी


नई दिल्ली।  बंगाल के तटीय इलाकों में तेज बारिश जारी है. कुछ ही घंटों में तूफान ओडिशा के तट से टकराएगा. यह तेजी से ओडिशा के दक्षिण में बालासोर के पास बढ़ रहा है. चक्रवाती तूफान यास के ओडिशा के धामरा में आज सुबह 11 बजे के आस-पास टकराने की आशंका है. तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात जब तट से टकराएगा तो उस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

राबख हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से बुधवार सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली फ्लाइट्स को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं, भारतीय रेलवे ने ओडिशा-बंगाल की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. तूफान के अलर्ट के कारण ओडिशा-बंगाल के अलावा बिहार एवं झारखंड की भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं.

पूर्वानुमान के मुताबिक ओडिशा के भद्रक और बालासोर में सबसे ज्यादा तबाही की आशंका है. मौसम विभाग  की ओर से जानकारी दी गई कि चक्रवाती तूफान आज (26 मई) दोपहर तक उत्तर ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल में पारादीप और सागर द्वीप के तटों के बीच धामरा के नजदीक से भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरेगा.
पश्चिम बंगाल पर चक्रवाक यात का अधिक असर नहीं होगा. लेकिन भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि, ओडिशा पर इसका अच्छा खासा असर दिखाई देगा. ओडिशा के बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और मयूरभंज इस तूफान की चपेट में सबसे ज्यादा आएंगे. भद्रक जिले में आने वाले धामरा और चांदबाली के बीच यास तूफान के टकराने की आशंका है.ओडिशा के केंद्रपाड़ा, भद्रक, जगतसिंहपुर, बालासोर, मयूरभंज सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. बालासोर में तूफान से पहले मौसम खराब है. यास तूफान के खतरे को देखते हुए समंदर किनारे रहने वालों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button